
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 85 उम्मीदवारों की चौथी सूची आज यहां जारी की।भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा तय उम्मीदवारों की इस सूची को पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने जारी किया। इसमें दूसरे चरण के बाकी उम्मीदवारों के अलावा तीसरे एवं चौथे चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. यूपी के हाथरस की सादाबाद सीट से पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को बीजेपी का टिकट मिला है जबकि कांग्रेस की पूर्व विधायक अदिति सिंह अब कमल निशान पर रायबरेली सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #आएगी_बीजेपी_ही pic.twitter.com/uayA98P6Ux
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022
इसके अलावा सिरसागंज से हरिओम यादव, मैनपुरी से जयवीर सिंह, हरदोई से नितिन अग्रवाल, एटा से विपिन वर्मा और कन्नौज से असीम अरुण को बीजेपी का टिकट मिला है. अलीगंज से मौजूदा विधायक सत्यपाल राठौर अपनी टिकट बचाने में सफल रहे हैं. इसके साथ ही पुरवा से अनिल सिंह, कासगंज से देवेंद्र लोधी को फिर से टिकट मिला है.लिस्ट में सतीश महाना का नाम भी शामिल है जिन्हें महाराजपुर सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा लखीमपुर से योगेश वर्मा को टिकट मिला है. फर्रुखाबाद सीट से मेजर सुनीद द्विवेदी को टिकट मिला है. इस लिस्ट में ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट हासिल हुआ है. रामनरेश अग्निहोत्री और अर्चना पांडे जैसे मंत्रियों को भी फिर से टिकट मिला है ।
भाजपा में शामिल होकर अपर्णा ने लिया मुलायम से आशीर्वाद
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर दिल्ली से लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया।सूत्रों के अनुसार अपर्णा लखनऊ पहुंचने पर सबसे पहले घर के मुखिया मुलायम सिंह से मिलीं। इस दौरान मुलायम ने अपनी छोटी बहू को नयी सियासी पारी की सफलता के लिये आशीर्वाद दिया।गौरतलब है कि अपर्णा ने 19 जनवरी को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उत्तर प्रदेश के पिछले विधान सभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था। वह भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जाेशी से चुनाव में हार गयी थीं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #आएगी_बीजेपी_ही pic.twitter.com/fOs39wlMv4
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 21, 2022