
अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन
नई दिल्ली । राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। अमृत महोत्सव के तहत गार्डन का नाम बदला गया है। अमृत उद्यान में 12 किस्म के ट्यूलिप के फूल होते हैं। अब उद्यान भी हर साल की तरह इस बार भी आम लोगों के लिए खुलने वाला है, जहां लोग ट्यूलिप और गुलाब के फूलों का दीदार कर सकेंगे।
हर साल अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 31 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा। गार्डन खुलने का समय10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए यह खुलेगा।
ऐसे मिलेगा प्रवेश
सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा। उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा। यह राष्ट्रपति भवन में उद्यान भवन की तरह होगा।उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं। गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा। लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे। साथ ही यहां 120 प्रकार गुलाब हैं और 40 खुशबू वाले गुलाब हैं।(वीएनएस)
राष्ट्रपति भवन के उद्यानों का नाम ‘अमृत उद्यान’, जनता के लिए मंगलवार से खुलेंगे
आजादी के अमृत काल के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन के विभिन्न उद्यान और उपवन का नाम अमृत उद्यान किया गया है। दर्शकों के लिए राष्ट्रपति भवन की वेब साइट पर टिकट बुकिंग की आन लाइन सुविधा की गयी है।राष्ट्रपति भवन की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस वर्ष 31 जनवरी से 26 मार्च तक राष्ट्रपति भवन के उद्यान आम जनता के लिए खोले जा रहे हैं ।
ये आजादी का 'अमृत काल' है,
भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान का काल है,
आजादी के वीर सपूतों के सम्मान का काल है।राष्ट्रपति भवन के 'मुगल गार्डन' का नाम बदल कर अब इसे 'अमृत उद्यान' करना भारतवासियों के गौरव की बात है!#मुगलगार्डन #अमृतउद्यान @PMOIndia pic.twitter.com/EnNW1mRd1b
— Prakashini Mani Tripathi (@TPrakashini) January 28, 2023