
ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, दो घायल
फतेहपुर । जिले में शुक्रवार को ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए ।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से राकेश उर्फ कल्लू(40) पुत्र विश्वनाथ निवासी उमरिया बाजार मांझेपुरवा थाना जाफरगंज की मौके पर मौत हो गई, वहीं ननका(47) पुत्र रघुनाथ निवासी उमरिहा बाजार मांझेपुरवा गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसी बाइक में सवार रणविजय सिंह (46) पुत्र जगमोहन निवासी अंगद पुर थाना जाफरगंज गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद रणविजय की हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने जिला पदाधिकारी कर दिया।थानाध्यक्ष शेरसिंह राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।(हि.स.)