Crime
मां बेटे की सड़क हादसे में मौत
गोण्डा : उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के धानेपुर क्षेत्र में सोमवार को चलती बाइक से गश खाकर गिरे मां-बेटे की गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि इटियाथोक थानाक्षेत्र के सकुई गांव स्थित ससुराल से वर्षा (25) अपने पुत्र ऋषभ(2) को गोद में लेकर अपने भाई संग मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोतीगंज के छजवा गांव स्थित मायके जा रही थी कि रास्ते में धानेपुर कस्बा के पास अचानक गश खाकर बच्चे समेत सड़क पर गिर गयी। इस बीच सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मां -बेटे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। (वार्ता)