National

पीएम मोदी ने मणिपुर को दी विकास की माला, कहा- ‘यह विकास की मणियां हैं, इससे होगा अभूतपूर्व विकास’

प्रधानमंत्री ने इम्‍फाल में चार हजार आठ सौ करोड रूपये की लागत की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया

  • डबल इंजन वाली सरकार होने से मणिपुर में बदलाव की बयार: मोदी

पीएम मोदी ने मंगलवार को मणिपुर में 1,850 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2,950 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के मंत्री, स्थानीय विधायक और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विकास की मणियां हैं। इनकी माला से अभूतपूर्व विकास होगा।

1,700 करोड़ की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने कहा है कि इन परियोजनाओं से सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शहरों, आवास, सूचना और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, उद्योग और संस्कृति आदि के बुनियादी ढांचे में बदलाव होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 1,700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इससे 110 किलोमीटर से अधिक लंबे राजमार्गों का निर्माण होगा। यह परियोजनाएं राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने में मददगार होंगी।

अब इंफाल से सिलचर के बीच बारह माह बना रहेगा संपर्क

प्रधानमंत्री ने इंफाल से सिलचर (असम के कछार जिला) के बीच बारह माह संपर्क बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर 75 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बराक नदी पर बने स्टील पुल का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने मणिपुर की जनता को संचार का तोहफा देते हुए करीब 11,000 करोड़ रुपए की लागत से बने 2,387 मोबाइल टावरों को समर्पित किया। इन टावरों को प्रदेश में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

‘थोउबल बहुउद्देशीय परियोजना’ का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने हर घर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति योजना के तहत 280 करोड़ रुपए की ‘थोउबल बहुउद्देशीय परियोजना’ का उद्घाटन किया। इस परियोजना से इंफाल शहर को भा पेयजल मिलेगा। मोदी ने 65 करोड़ रुपए की लागत से तामेंगलोंग जल संरक्षण एवं जल आपूर्ति परियोजना का भी उद्घाटन किया। इससे तामेंगलोंग जिला में दस बस्तियों के निवासियों को फिल्टर्ड पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने सेनापति जिला मुख्यालय में 51 करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।

अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए इंफाल में करीब 160 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राज्य में कोरोना से संबंधित बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कियामगे में 200 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया। डीआरडीओ के सहयोग से बने अस्पताल के निर्माण में करीब 37 करोड़ रुपये की लागत आई है। पीएम मोदी ने इंफाल नदी में एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसी), ‘पश्चिमी रिवरफ्रंट (चरण-1) के विकास और थंगल बाजार (चरण-1) में माल रोड (चरण-1) का भी उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं के लिए 170 करोड़ रुपए से अधिक का बजट तय किया गया है।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट से शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट, सॉलिड या ड्राई (सॉलिड) वेस्ट मैनेजमेंट और सर्विलांस समेत कई तरह की तकनीक आधारित सेवाएं मिलेंगी। इस मिशन के तहत पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था जैसी अन्य विकास परियोजनाओं से भी रोजगार के अवसर बढ़ेगे। प्रधानमंत्री ने करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर फॉर इनोवेशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (सीआईआईटी) का शिलान्यास किया। यह योजना प्रदेश की सबसे बड़ी पीपीपी पहल है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी ने मणिपुर इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रोजेक्ट के निर्माण का भी शिलान्यास किया। यह संस्थान 240 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार होगा। इससे राज्य की समृद्ध कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को और तेज और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने इंफाल में नवनिर्मित और जीर्णोद्धार गोविंदजी मंदिर का उद्घाटन किया। मोईरंग में आईएनए परिसर का उद्घाटन भी किया।

जन विकास कार्यक्रम के तहत 72 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

इसके अलावा ‘सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास’ के मंत्र के अनुरूप प्रधानमंत्री ने जन विकास कार्यक्रम के तहत 72 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनकी लागत 130 करोड़ रुपए से अधिक है। इन योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदायों के समग्र विकास को समर्थन मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने राज्य के तांत शिल्प उद्योग को मजबूत करने के लिए 50 करोड़ रुपए की दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें इंफाल पूर्वी जिले के नांगपोक कासिंग में ‘मेगा हैंडलूम क्लस्टर’ शामिल है। इससे इंफाल पूर्व जिले के लगभग 17,000 बुनकरों को लाभ होगा। मोइरंग में ‘क्राफ्ट एंड हैंडलूम विलेज’ बनेगा। इससे बुनकर परिवारों की मदद होगी। इन दोनों परियोजनाओं से मोइरंग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोकटक झील से सटे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार भी पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने करीब 390 करोड़ रुपए की लागत से नए चेकने में तैयार होने वाले सरकारी आवास परियोजना का शिलान्यास भी किया।

यह एकीकृत आवास कॉलोनी होगी। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने इंफाल ईस्ट के इबुधु मार्जिंग में रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया। इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें शिल्प प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), कौशल विकास बुनियादी ढांचा (ईएसडीआई) के तहत कंगपोकपी और सूचना एवं जनसंपर्क अधिकार के लिए नया कार्यालय शामिल है।

पीएम मोदी के संबोधन के अंश…

इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, अब से कुछ दिन बाद 21 जनवरी को मणिपुर को राज्य का दर्जा मिले, 50 साल पूरे हो जाएंगे। देश इस समय अपनी आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव भी मना रहा है। ये समय अपने आप में बहुत बड़ी प्रेरणा है। पीएम मोदी ने कहा, देश के लोगों में आजादी का जो विश्वास, यहां मोइरांग की धरती ने पैदा किया वो अपने आप में एक मिसाल है। जहां नेताजी सुभाष की सेना ने पहली बार झंडा फहराया, जिस नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता का प्रवेश द्वार कहा, वो नए भारत के सपने पूरे करने का प्रवेश द्वार बन रहा है।

आज जिन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, उनके साथ ही मैं आज मणिपुर के लोगों का फिर से धन्यवाद भी करूंगा। आपने मणिपुर में ऐसी स्थिर सरकार बनाई जो पूरे बहुमत से, पूरे दमखम से चल रही है। ये आपके एक वोट के कारण हुआ। मैं जब प्रधानमंत्री नहीं बना था, उससे पहले भी अनेकों बार मणिपुर आया था। मैं जानता था कि आपके दिल में किस बात का दर्द है। इसलिए 2014 के बाद मैं दिल्ली को, भारत सरकार को आपके दरवाजे पर लेकर आ गया।

सरकार की 7 वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है

हमारी सरकार की सात वर्षों की मेहनत पूरे नॉर्थ ईस्ट में दिख रही है, मणिपुर दिख रही है। आज मणिपुर बदलाव का एक नई कार्य-संस्कृति का प्रतीक बन रहा है। ये बदलाव हैं- मणिपुर के Culture के लिए, Care के लिए इसमें Connectivity को भी प्राथमिकता है, Creativity का भी उतना ही महत्व है। ‘हमने पूर्वोत्तर के लिए ‘एक्ट ईस्ट’ का संकल्प लिया’ पीएम मोदी ने कहा, हमने पूर्वोत्तर के लिए ‘एक्ट ईस्ट’ का संकल्प लिया है। ईश्वर ने इस क्षेत्र को इतने प्राकृतिक संसाधन दिये हैं, इतना सामर्थ्य दिया है। यहां विकास की, टूरिज्म की इतनी संभावनाए हैं। नॉर्थ ईस्ट की इन संभावनाओं पर अब काम हो रहा है। पूर्वोत्तर अब भारत के विकास का गेटवे बन रहा है।

मणिपुर देश के लिए एक से एक नायाब रत्न देने वाला राज्य

मणिपुर देश के लिए एक से एक नायाब रत्न देने वाला राज्य रहा है। यहां के युवाओं ने, और विशेषकर मणिपुर की बेटियों ने पूरी दुनिया में भारत का झण्डा उठाया है, गर्व से देश का सर ऊंचा किया है। विशेषकर आज देश के नौजवान, मणिपुर के खिलाड़यों से प्रेरणा ले रहे हैं। इस क्षेत्र में अब उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं आज डबल इंजन की सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से इस क्षेत्र में उग्रवाद और असुरक्षा की आग नहीं है, बल्कि शांति और विकास की रोशनी है। पूरे नॉर्थ ईस्ट में सैकड़ों नौजवान, हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। जिन समझौतों का दशकों से इंतजार था, हमारी सरकार ने वो ऐतिहासिक समझौते भी करके दिखाए हैं। मणिपुर blockade state से इंटरनेशनल ट्रेड के लिए रास्ते देने वाला स्टेट बन गया है।

21वीं सदी का ये दशक मणिपुर के लिए बहुत महत्वपूर्ण

21वीं सदी का ये दशक मणिपुर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पहले की सरकारों ने बहुत समय गंवा दिया। अब हमें एक पल भी नहीं गंवाना है। हमें मणिपुर में स्थिरता भी रखनी है और मणिपुर को विकास की नई ऊंचाई पर भी पहुंचाना है। और ये काम, डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: