
शिलांग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कुछ परिवार-आधारित राजनीतिक दल पूर्वोत्तर राज्यों का एटीएम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।श्री मोदी ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी और कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि राज्य को वंशवादी राजनीति से मुक्त होना चाहिए। परिवार –आधारित राजनीतिक दलों ने दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को एटीएम में तब्दील कर दिया है और यही कारण है कि मेघालय समेत सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लोग अब चाहते हैं कि उनके यहां भाजपा की सरकार हो ताकि विकास एवं शांति के हितों को प्राथमिकता मिले।
मेघालय को चाहिए, परिवार नहीं बल्कि लोगों को आगे रखने वाली सरकार:मोदी
श्री माेदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ मेघालय में, मैं हर जगह भाजपा की लहर देख सकता हूं। चाहे वह युवा हों या बुजुर्ग, पुरुष हों या महिलाएं, व्यापारी हों या सरकारी कर्मचारी हों, किसान हों या मजदूर, सभी एक स्वर में कह रहे हैं ‘मेघालय मांगे भाजपा सरकार’ (मेघालय चाहता है भाजपा सरकार)। मेघालय और पूर्वोत्तर की जनता भाजपा के साथ है।”श्री मोदी ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा के पुत्र और कांग्रेस शासनकाल को लेकर कहा,“ कुछ परिवारों के स्वार्थ के कारण ऐसा हुआ कि मेघालय के हितों को कभी प्राथमिकता नहीं दी गयी। इस राजनीति ने आपको बहुत नुकसान पहुंचाया है। ऐसी एक राजनीतिक पार्टी है जिसने दिल्ली और मेघालय में भी जिन्होंने अपनी तिजोरी भरने के लिए समूचे मेघालय को एटीएम बना लिया। ”
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा “ मेघालय को वंशवादी राजनीति से मुक्त होना चाहिए या नहीं? अब, मुझे यकीन है कि मेघालय और पूर्वोत्तर के लोग भाजपा के साथ हैं। मैं आपके प्यार और आशीर्वाद को कभी व्यर्थ नहीं जाने नहीं दूंगा ।” उन्होंने पूर्वोत्तर राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से भाजपा केंद्र में सत्ता में आई है, वह मेघालय और पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित कर रही है।उन्होंने कहा, “ इस जगह के बारे में कुछ खास है। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है। हम सभी को मेघालय की संस्कृति पर गर्व है। मैं यहां आशा और विकास के संदेश के साथ आया हूं।”
मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “ कुछ लोग जिन्हें देश ने खारिज कर दिया है, कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। लेकिन, देश के लोग कह रहे हैं ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा।’ आपका कमल खिलेगा। देश, मेघालय और नागालैंड की जनता ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी।उत्तर पूर्वी राज्य में भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है। भाजपा के नेतृत्व वाले नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस की घटक एनपीपी भी अकेले चुनाव लड़ रही है। मेघालय की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। मतगणना दो मार्च को होगी।(वार्ता)
Exhilarating atmosphere at the rally in Tura. It's BJP all the way in Meghalaya.
https://t.co/1w8amOYhNE— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2023
An unforgettable day in the Northeast…sharing highlights from today’s programmes in Nagaland and Meghalaya… pic.twitter.com/2I0CU5On1B
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2023
Speaking in Shillong. Watch. https://t.co/t6FFzcxH1Q
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2023
Gratitude to the people of Nagaland for their support. We are proud of the state's contribution to our nation. @BJP4Nagaland https://t.co/eTL6lqIYKN
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2023