National

मोदी का ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी संभावना तलाशने और निवेश का आह्वान

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हितधारकों से भारत के ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी हर संभावना तलाशने और उसमें निवेश करने का आह्वान किया।श्री मोदी ने यहां इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2023 का उद्घाटन करने के बाद कहा, “आज भारत आपके निवेश के लिए दुनिया में सबसे उपयुक्त जगह है।” उन्होंने कहा कि भारत इस दशक के अंत तक पांच एमएमटीपीए हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जिससे आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की संभावना होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ग्रे हाइड्रोजन की जगह ग्रीन हाइड्रोजन की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत तक बढ़ाएगा।

श्री मोदी ने कहा कि सरकार 2030 तक भारत के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्‍व में भारत चौथी सबसे बडी कच्‍चे तेल परिशोधन की क्षमता वाला देश है। उन्‍होंने कहा कि भारत का गैस पाइप लाइन नेटवर्क अगले चार-पांच वर्षों में वर्तमान के 22 हजार किलोमीटर से बढकर 35 हजार किलोमीटर हो जाएगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस अन्‍वेषण क्षेत्र को दस लाख वर्ग किलोमीटर तक सीमित किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत पेट्रोल के साथ बीस प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्‍य की ओर बढ रहा है। श्री मोदी ने कहा कि विश्‍व में‍ भारत हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में भी आगे बढ रहा है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन 21वीं सदी में भारत को एक नई दिशा देगा।

प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की इंडोर सोलर कुकिंग सिस्‍टम के लिए दोहरे कुकटॉप मॉडल को भी जारी किया और इसका वाणिज्यिक शुभारंभ भी किया। श्री मोदी ने कहा कि आज उदघाटित सौर कुकटॉप भारत में हरित और स्‍वच्‍छ कुकिंग को एक नया आयाम देगा। उन्‍होंने कहा कि चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था प्रत्‍येक भारतीय की जीवन शैली का एक हिस्‍सा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाखों लोग निर्धनता से उबरकर मध्‍यम वर्ग की श्रेणी में आ चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बडा निर्माता बन चुका है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: