UP Live

मिशन रोजगार: सीएम योगी ने दीपावली से पहले ही युवाओं को दिया उपहार

गुरुवार को लोकभवन में नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं ने मुख्यमंत्री की नीतियों की सराहना की.बोले- निष्पक्षता से नौकरी मिली, पारदर्शिता से ही जनकल्याण का कार्य भी करेंगे.सिर्फ पात्रता के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही योगी सरकार.

लखनऊ : दीपावली 31 अक्टूबर को है, लेकिन इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आादित्यनाथ ने गुरुवार को युवाओं को उपहार दे दिया। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1950 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसमें 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। अपने घर के ‘दीपक’ को नौकरीरूपी ‘समृद्धि’ मिलने से प्रफुल्लित अभिभावकों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया। वहीं युवाओं ने भी विश्वास दिलाया कि निष्पक्षता से नौकरी मिली है तो पारदर्शिता से जनकल्याण का कार्य भी करेंगे।

दीपावली के अवसर पर नियुक्ति किसी उपहार से कम नहीं

ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित होकर बहुत खुश हूं। रिक्त पदों पर पारदर्शी तरीके से नियुक्ति कराकर मुख्यमंत्री जी ने युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए काफी नेक कार्य किया है। हमें दीपावली पर रोजगार व बोनस एक साथ मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार।
रवि कुमार वर्मा, गोंडा

योगी जी के राज में भेदभाव नहीं हो सकता

अमेठी में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। पूरी परीक्षा बहुत ही निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई गई। नियुक्ति के दौरान भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी को अवसर प्रदान किया। बिना भेदभाव आज हम सभी सरकारी नौकरी पा कर बहुत खुश हैं।
राधेश्याम सिंह, प्रयागराज

योगीराज में सिर्फ पात्रता ही चयन का आधार

ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से बेहद खुश हैं। इस प्रक्रिया में किसी को कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ा। चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होने से युवाओं का मनोबल बढ़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दी का शुक्रिया, जो उन्होंने उत्तर प्रदेश में नौकरियों की बहार लाई और सिर्फ पात्रता ही चयन का आधार बनाया।
कोमल गुप्ता, अयोध्या

चयन प्रक्रिया में निष्पक्षता के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार

ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। नियुक्ति में सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार। परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने से लेकर नियुक्ति पत्र मिलने तक न कोई परेशानी हुई और न ही किसी बाधा का शिकार होना पड़ा। योगी आदित्यनाथ की सख्त नीति से युवाओं को नौकरी व रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
पंकज कन्नौजिया, सुल्तानपुर

अपने गृह जनपद में चयन से काफी खुशी

ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर अपने गृह जनपद में ही चयन हुआ है। 2018 की यह भर्ती परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक पारदर्शी ढंग से सारे कार्य हुए। कोई जुगाड़ शुल्क भी नहीं लगा। हमारा डॉक्यूमेंटेशन भी एकदम सरल तरीके से हुआ है। अपने कार्यों व दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार।
संदीप कुमार गुप्ता, अमेठी

मिशन रोजगार:2024 में नियुक्ति पत्र वितरण

लोकभवन – 25 फरवरी- 1782 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र। इसमें यूपी पावर कॉरपोरेशन के 852 पद, 141 दंत चिकित्सक, 391आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, 14 समीक्षा अधिकारी, 42 सहायक अभियोजन अधिकारी, 123 जेई (आवास), 210जेई (सिंचाई), 9 निरीक्षक (राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय, प्रयागराज)

28 फरवरी- 3077 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

14 मार्च- सीएम योगी ने नवचयनित 39 उपजिलाधिकारियों, 41 पुलिस उपाधीक्षकों व 16 कोषाधिकारियों- लेखाधिकारियों को वितरित किया नियुक्ति पत्र

10 जुलाई- सीएम योगी ने 7720 लेखपालों को दिए नियुक्ति पत्र

13 अगस्त-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1036 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र। इनमें 536 सहायक शोध अधिकारी सांख्यिकी, 235 सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, 213 कनिष्ठ सहायक, लेखा लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2, मंडी निरीक्षक, 15 नक्शानवीस/मानचित्रक और 37 मानचित्रकार शामिल

4 सितंबर-मुख्यमंत्री ने उ.प्र.अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को प्रदान किए नियुक्ति प्रत्र

10 सितंबर- मुख्यमंत्री ने 647 वन रक्षकों/वन्यजीव रक्षकों व यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 41 अवर अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र– कुल 688 नियुक्ति पत्र वितरण

24 अक्टूबर- 1950 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र। सीएम योगी द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण

योगी सरकार द्वारा जनपदों में रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

17 अगस्त- अंबेडकरनगर में 6552 युवाओं को नियुक्ति पत्र
18 अगस्त- अयोध्या में 5574 युवाओं को नियुक्ति पत्र
22 अगस्त- मुजफ्फरनगर में 4952 युवाओं को नियुक्ति पत्र
27 अगस्त- मैनपुरी में 3710 युवाओं को नियुक्ति पत्र
28 अगस्त- अलीगढ़ में 3991 युवाओं को नियुक्ति पत्र
29 अगस्त- कानपुर नगर में 1000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र
1 सितंबर- मीरजापुर में 4298 युवाओं को नियुक्ति पत्र
2 सितंबर- मुरादाबाद में 7220 युवाओं को नियुक्ति पत्र
3 सितंबर- प्रयागराज में 8743 युवाओं को नियुक्ति पत्र
18 सितंबर- गाजियाबाद में 2505 युवाओं को नियुक्ति पत्र

2017 के पहले सक्षम होने पर नहीं, बल्कि पहुंच और पैसे से मिलती थी नौकरीः सीएम योगी

योगी सरकार ने निभाया प्रदेश के 56 लाख बुजुर्गों से किया वादा

दीपोत्सव 2024:रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से अयोध्या की अर्थव्यवस्था में हुआ नई ऊर्जा का संचार

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button