
रक्षा मंत्रालय-‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं के द्वारा 26 रक्षा मदों के खरीद को मंजूरी
नई दिल्ली । भारत में ‘मेक इन इंडिया’ को प्रोत्साहित करने और वस्तुओं एवं सेवाओं के विनिर्माण और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने सार्वजनिक खरीद आदेश 2017 (“मेक इन इंडिया” को वरीयता), औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) अधिसूचना संख्या पी-45021/2/2017/ बी.ई.-II दिनांक 15.06.2017 (29/05/2019 को संशोधित) को जारी किया है।
इस आदेश के अंतर्गत, रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) द्वारा अब तक 127 मदों को अधिसूचित किया है जहाँ पीपीपी-एमआईआई 2017 के अनुसार स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीद को वरीयता प्रदान की गई है। स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीद को ज्यादा प्रोत्साहन देने के लिए, पहले से अधिसूचित 127 मदों में से 26 मदों को अब सार्वजनिक खरीद आदेश 2017 (मेक इन इंडिया को वरीयता) के खंड 3 (ए) के अंतर्गत अधिसूचित किया गया है और अब से, खरीद करने वाली संस्थाएं इन वस्तुओं को केवल स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से खरीद सकेंगी, चाहे खरीद का मूल्य कुछ भी हो, बशर्ते कि स्थानीय आपूर्तिकर्ता द्वारा प्रत्येक मद के लिए निर्धारित न्यूनतम स्थानीय सामग्री (एमएलसी) की पूर्ति की जाए।