UP Live

पोखरी से अबैध कब्जा हटाने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा कल्याण में स्थित पोखरी गाँटा सं० 231 रकवा 0.097 एयर की पैमाइश कर आतिक्रमण हटवाने के समबन्ध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। ग्राम सभा पिपरा कल्याण निवासी नित्यानंद द्विवेदी, कमलेश कुमार गुप्ता, अवधराज, जलालुद्दीन अंसारी आदि ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि हमारे ग्राम सभा में एक पोखरी जिसका गाटा सं0 231 रकवा 0.097 एयर स्थित है। जिसे गावं के ही कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक उक्त पोखरी पर अवैध कब्जा करके सरकारी सम्पति का नुकसान किए हुए हैं। जिसको पैमाइस कराकर उक्त पोखरी से अवैध कब्जा हटाने की मांग किया है।

Related Articles

Back to top button