
सदस्य प्रमाणित किये जाने वाले ही बयान दें : धनखड़
नयी दिल्ली : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि सदस्यों को सदन में केवल वही बात कहनी चाहिए जो देशहित में हो और जिसे प्रमाणित किया जा सके।
श्री धनखड़ ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा सरकार के विरूद्ध लगाये जा रहे आरोपों पर कहा कि सदस्य जिन आरोपों को प्रमाणित नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वरिष्ठ लोग हमारे पारदर्शी मजबूत तंत्र को नीचा दिखाने के लिए संसद का दुरूपयोग नहीं कर सकते हैं।
इसके बाद श्री खड़गे ने कहा कि वह सच्च बोले तो राष्ट्र विरोधी हो जाते हैं। उन्होंने कहा “ मैं भूमि पुत्र हूं। किसी दूसरे देश से नहीं आया हूं। आप मुझे दबाने की कोशिश न:न करें।”इस पर श्री धनखड़ ने कहा कि हम सभी देश भक्त हैं। यह पहली बार हो रहा है कि सभापीठ का निरादर किया जा रहा है। उन्होंने कहा “ मैं संविधान के साथ हूँ। किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं।”(वार्ता)