Crime

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं से चार की मौत

कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट और आउटर क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

ई-बस ने माली को कुचला

बाबूपुरवा थानाक्षेत्र अंतर्गत में एक माली बस से उतरते समय पहिये के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाजुक हालत में घायल हो हैलट में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि माली रामेश्वर मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था और चिड़ियाघर से सेवानिवृत्त था।

तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को कुचला

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के धरमपुर बंबा स्थित रिंद नदी पुल पर तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को कुचलता हुआ कानपुर की ओर भाग निकला। सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने घायल मासूम को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, बिधनू क्षेत्र के छोटी बकौली निवासी 27 वर्षीय गोलू उर्फ साहिल अपनी मां राधा देवी अपनी दो बहनें सात वर्षीय शालिनी व दस वर्षीय आराधना को लेकर रविवार पतारा क्षेत्र के नागेलिनपुर गांव स्थित मेला देखने गए थे। मेला घूमने के बाद मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी पतारा क्षेत्र के रिंद नदी पुल के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहा मोरंग लोड ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां राधा और बेटे गोलू की मौके पर मौत हो गई।

खड़े डंपर में घुसा ट्राला, चालक की मौत

ग्राम लखिमा जिला कुशीनगर निवासी दिलीप (32) पुत्र बाबूलाल ट्राला में गिट्टी लोडिंग कराकर झांसी से गोरखपुर अपने सहकर्मी खलासी भरत पुत्र श्रीराम निवासी लखिमा के साथ जा रहे थे। अभी वह नौबस्ता फ्लाईओवर के पास पहुंचे ही थे कि गलत दिशा में खड़े बालू लदे डंपर में ट्राला घुस गया। जिससे चालक की मौके पर ही फंसने से मौत हो गई। वहीं खलासी को भी कई जगहें चोटें आई हैं।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: