घुसपैठिये, रोहिंग्याओं की नहीं, बंगाल के निवासियों की चिंता करें ममताः बंसल
नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद वंसल ने बंगलादेशी घुसपैठिये और रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है और कहा है कि वह बंगलादेशी घुसपैठियों की बजाय बंगाल के निवासियों की चिंता करें।श्री बंसल ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “बंगलादेश की जगह बंगाल में जिहादी तृणमूल कांग्रेस गठजोड़ द्वारा की जा रही हिंसा पर विराम लगाएं ममता। जरा ध्यान दें…जिहादियों की दीदी ने आज घोषणा की है कि ‘अगर बंगलादेशी हमारे दरवाजे पर दस्तक देंगे, तो हम उन्हें आश्रय देंगे।
“उन्होंने कहा, “बंगलादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में घुसाने के इस नए षड्यंत्र को देश अच्छी तरह समझता है। भारत-बंगलादेश की सीमा पर सख्ती ज़रूरी है।”उन्होंने कहा, “कमाल की बात है कि हिंसा बंगलादेश में और उनके लिए ममता बंगाल में… क्या पहले से घुसपैठिए कम हैं, जो हिंसक प्रवृति के लोगों के लिए भी दूध टपकने लगा…!!”श्री बंसल ने कहा, “बंगलादेश में के गृह युद्ध में दिलचस्पी दिखाने की बजाए, ममता जी को बंगाल वासियों को जिहादी और तृणमूल गठजोड़ से हिंसा करने वालों से बचाने हेतु कुछ कदम उठाने चाहिए। बंगाल में मुस्लिम घुसपैठियों का आतंक कोई कम नहीं है। बंगलादेश से पूर्व वे अपने राज्य में महिलाओं, बच्चों तथा अन्य निर्दोष मूल निवासियों की सुरक्षा की चिंता करें तो बेहतर होगा।” (वार्ता)
लंबी दूरी के एक्सप्रेस-वे के साथ ही लिंक एक्सप्रेस-वे का भी जाल बुन रही योगी सरकार