UP Live

बलिया में रेलवे ट्रैक पर पत्थर से टकराया लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, कोई हताहत नहीं

बलिया: जनपद बलिया में लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक विशाल पत्थर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के इंजन के कैटल गार्ड से टकराकर पत्थर के टुकड़े टुकड़े हो गए। ट्रेन के लोको पायलट ने सुझबुझ और तत्परता का परिचय देते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जिससे एक कोई बड़ा हादसा टल गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बड़ा हादसा टला, जांच में जुटे अधिकारी.बकुलहा माझी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ हादसा.

हादसा बलिया में बकुलहा माझी रेलवे स्टेशन के बीच 18/10 किलोमीटर के पोल के बीच सुबह 10.25 पर हुआ। लोको पायलट की सूचना के पर आरपीएफ बलिया, छपरा और क्राईम ब्रांच छपरा की टीम भी मौके पर पहुंच गई। साथ ही क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान, कोतवाल बैरिया रामायण सिंह, चौकी इंचार्ज चांद दियर सौरभ सिंह सदल बल मौके पर पहुंच गए। मौके पर रेल के पटरियाे के बीच स्लीपर पर दूर तक पत्थर के रगड़ का निशान और टुकड़े मौजूद मिले। जबकि रेल पटरी के पास अगल-बगल बाढ़ पीड़ित आश्रय लिए हुए हैं। लाईनमैनो का कहना था कि इस ट्रेन से पहले छपरा वाराणसी डीएमयू ट्रेन गुजरी है। तब कोई ऐसी घटना नहीं हुई थी। अधिकारियों के मौजूदगी में ही तीन ट्रेन बिना किसी रुकावट के सही सलामत निकाला गया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button