Crime

प्रेमी युगल की सड़क दुर्घटना में मौत परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर । मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मढ़ैया गांव निवासी घर से भागे प्रेमी युगल की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्रेमी युगल शनिवार रात घर से भाग कर कहीं जा रहे थे। कि पवारा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर परिजनों को सूचित किया। घटना की सूचना से दोनो परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुच गए । पुलिस दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के नदियाव गांव के मढ़ैया गांव निवासी अशोक पांडेय पुत्र रवि पांडेय 23 वर्ष एवं पड़ोसी मनोज शर्मा की पुत्री निधि शर्मा 22 वर्ष शनिवार की रात 1:30 बजे घर से बाइक पर बैठकर चोरी छुपे भाग गए। रविवार भोर में मछलीशहर से इलाहाबाद की तरफ जा रहे थे कि पंवारा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के जेब में मिले पहचान पत्र से दोनों की पहचान कर उन्हीं के मोबाइल फोन से सूचना घर पर दी गई।

मृतक रवि पांडेय के बड़े पिता गुलाब पांडेय परिजनों के साथ पंवारा थाने पर पहुंच कर दोनों मृतकों की पहचान किया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों की बात मानें तो रवि पांडे एवं निधि शर्मा में कुछ दिन पहले आंखें दो चार हुई तो दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों लुक छुप कर एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। धीरे धीरे दोनों प्रेमी युगल में इतना प्रेम चढ़ा की गांव में भी इसकी जानकारी परिजनों को होने लगी। परिजनों ने अंतरजातिय होने का विरोध किया तो दोनों घर से भाग जाने का फैसला किया।

शनिवार की रात 1:30 बजे गांव में अचानक बिजली चली गई और रात के अंधेरे में दोनों प्रेमी युगल बाइक से भाग गए। जब परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इधर उधर हाथ पाव मारा लेकिन रात अधिक होने के कारण कुछ कर नहीं सके और थक हारकर बैठ गए। सुबह होते ही परिजनों को दुर्घटना की मनहूस खबर मिली तो गांव समेत दोनों परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पंचायत नामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button