
अराजकता-तमंचे के बल पर दो जगहों पर लूट
पेट्रोल पंप पर 75 हजार तो ट्रक चालक से 56 हजार .ग्रामीण पुलिस की चौकसी पर सवाल, धरपकड़ में जुटी पुलिस
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात रात दो जगहों पर लूट हुई। पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 70 हजार जबकि रिंग रोड के समीप ट्रक चालक से 56 हजार नकाबपोश बदमाशां ने लूट लिया। दो-दो जगह लूट की घटना से पुलिस हलाकान है। मामले की जांच जारी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
क्षेत्र के भीखीपुर गांव स्थित एक पेट्रोल पंप पर बुधवार रात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन को आतंकित कर 70 हजार रुपये लूट लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सेल्समैन सुभाष चंद्र पटेल रोज की तरह बुधवार रात भी पंप पर ड्यूटी कर रहा था। उसकी जेब में तेल बिक्री का 70 हजार रुपये था। इसी दौरान दो बाइक पर पहुचे पांच नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन के सिर पर असलहा सटा दिया।
जेब में रखे 70 हजार रुपये लूट कर हाईवे की तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पंप मैनेजर वरुण मिश्रा को दिया जिसने पुलिस को सूचना दी। वहीं दूसरी घटना मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ही हरपुर गांव स्थित रिंग रोड के पास घटी। यहां सोनभद्र निवासी ट्रक चालक कैलाश को असलहे से आतंकित कर 56 हजार लूट लिए। क्षेत्र में एक ही रात दो-दो जगह हुई लूट की घटना पुलिस की चौकसी पर सवालिया निशान खड़ा कर रह है।