
केंद्र सरकार ने गुरुवार को काेविड का तीसरा टीका पूरी पात्र आबादी को देने से फिलहाल इन्कार करते हुए भारत में निर्मित कोविड टीके ‘कोवैक्सिन और कोविशील्ड’ को सशर्त खुले बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नियामक ने दो कोविड टीकों ‘कोवैक्सिन और कोविशील्ड’ को सशर्त बाजार में उतारने की मंजूरी दी गयी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवादाता सम्मेलन में कहा कि टीका लगाने वाले संस्थानों को यह टीका काेविन ऐप पर पंजीकृत करना होगा और छह महीने तक निगरानी के बाद संबंधित डाटा नियामक को देना होगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने 19 जनवरी को वयस्क आबादी में शर्तों के साथ नई दवा की अनुमति देने के लिए आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग से टीकों की सिफारिश की।श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में पूरी पात्र आबादी को कोविड का तीसरा टीका देने पर फिलहाल कोई विचार विमर्श नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि टीका देने के संबंध में एक विशेषज्ञों की समिति विचार करती है और उसी के आधार पर निर्णय किया जाता है। फिलहाल इस संबंध में कोई चर्चा नहीं चल रही है।
गृह मंत्रालय ने कोविड नियंत्रण के दिशा-निर्देशों की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ाई
केन्द्र ने ओमिक्रोन के संक्रमण में तेजी का रुझान के बने रहने को देखते हुए राज्य सरकारों को कोविड-19 की रोकथाम के लिए साक्ष्य के आधार पर जिला और स्थानीय स्तर पर नियंत्रण लागू करने के दिशा-निर्देशों को 28 फरवरी तक जारी रखने का निर्देश दिया है। ये दिशा-निर्देश 27 दिसंबर 2021 को जारी किए गए थे।केन्द्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि 34 राज्यों/केन्द्र शासित क्षेत्रों के चार सौ से अधिक जिलों में संक्रमण दर अभी 10 प्रतिशत से ऊपर है। मंत्रालय ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे कोविड की रोकथाम के लिए अनुकूल व्यवहार का कड़ाई से अनुपालन कराएं।
अधिकांश केस ओमिक्रॉन के, तीसरी लहर में बढ़ सकते हैं मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज एक बड़ी बात कही. मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में कोविड-19 का एक प्रमुख रुप है. मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना संक्रमण के उछाल आया है और देश में सामने आ रहे कोरोना के मामलों में ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन के हैं. इसके साथ ही सरकार ने यह भी माना है कि ओमिक्रॉन के साथ साथ अभी भी देश में डेल्टा वेरिएंट के मामले बड़ी संख्या में हैं और उसके केसेस में तेजी भी आई है. सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में कोविड के मामलों का पठार यानि चढ़ाव मिलने के संकेत हैं. हालां कि कुछ जिलों में भी कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. मंत्रालय ने कहा कि ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण जो कि ओमिक्रॉन BA.2 है भारत में अधिक देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमें कोविड के पठार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं लेकिन यह कुछ क्षेत्र तक ही सीमित है.नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने ओमिक्रॉन और उसके सब-स्ट्रेन के बारे में बताया कि जब शुरआती दौर में विदेशी यात्रियों से ओमिक्रान फैल रहा था तब उसके इसका BA.1 स्ट्रे प्रचलित था लेकिन अब ओमिक्रॉन ट्रांसमिशन के दौर में है तो कुछ जगहों पर इसका सब स्ट्रेन BA.2 भी नोट किया गया है ।
देश में संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही स्वस्थ होने वालों की संख्या
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। इस दौरान संक्रमण के 2,86,384 नए मामले दर्ज किये गए, जबकि 3,06,357 लोगों ने इस महामारी को मात दी।देश में 24 घंटे में 22 लाख 35 हजार 267 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही गुरुवार सुबह सात बजे तक एक अरब 63 करोड़ 84 लाख 39 हजार 207 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो लाख 86 हजार 384 नये मरीज सामने आये। इसके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 22 लाख दो हजार 472 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 5.46 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत हो गयी है।इसी अवधि में तीन लाख छह हजार 357 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 76 लाख 77 हजार 328 लोग कोविड से उबर चुके हैं।
स्वस्थ होने की दर 93.33 प्रतिशत है। वहीं इस दौरान 573 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 491700 हो गया है। देश में इस समय मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटे में 14 लाख 62 हजार 261 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल72 करोड़ 21 लाख 66 हजार 248 कोविड परीक्षण किए हैं।देश भर में सर्वाधिक सक्रिय मामले कर्नाटक में हैं। राज्य में 7167 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद इनकी संख्या 357939 हो गयी। वहीं 41699 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3257769 हो गयी है, जबकि 39 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38705 हो गया है।केरल में 15192 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 301269 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 34439और मरीजाें के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5421307 हो गयी हैं। वहीं 140 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 52281 पर पहुंच गयी है।
National Regulator approves “Conditional Market Authorization” of two #COVID19Vaccines– Covaxin and Covishield
Market Authorization conditional to submission of ongoing clinical trial data and safety data of the vaccine, at longer time intervals
Details: https://t.co/LSY0eu6AdK
— PIB India (@PIB_India) January 27, 2022