Politics

कमलनाथ, गहलोत और बघेल ‘कलेक्टर’, ‘इकट्ठा’ कर दिल्ली दरबार में करते हैं पेश : नड्डा

रीवा : भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के अशोक गहलोत और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये मुख्यमंत्री नहीं, ‘कलेक्टर’ हैं, जो ‘इकट्ठा’ कर दिल्ली दरबार में पेश करते हैं।श्री नड्डा चुनाव प्रचार के सिलसिले में मध्यप्रदेश के रीवा जिले पहुंचे और त्योंथर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने एक रोड शो भी किया। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि चाहे गहलोत हों, बघेल हों या कमलनाथ हों, ये सब मुख्यमंत्री नहीं, ‘कलेक्टर’ हैं। अपनी बात को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ये अंग्रेजी वाले कलेक्टर अर्थात जिलाधीश नहीं, इकट्ठा करने वाले लोग हैं, जो इकट्ठा कर दिल्ली दरबार में अर्पित कर देते हैं।उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो घोटालों की सरकार थी। श्री कमलनाथ के कार्यकाल के दौरान उनके ओएसडी पर छापों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि काजल की कोठरी में रहोगे तो कालिख तो लगेगी ही।

श्री नड्डा ने कहा कि ये चुनाव निर्णय की घड़ी है कि कौन आपके हितों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने लोगों से विकास के पक्ष में मतदान करने की अपील की।पार्टी अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों का जिक्र करते हुए मनमोहन सिंह सरकार के कथित घोटाले भी गिनाए।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में आदिवासी बहुत हैं, जिनके लिए मोदी सरकार ने बजट कई गुना बढ़ाया है। उन्होंने आदिवासियों के लिए चलाईं जा रहीं केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिनाईं।

उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग का कल्याण कर रही है।इस दौरान उन्होंने रीवा में लगे एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट और जीआई टैग पाए सुंदरजा आम का भी जिक्र किया।श्री नड्डा इसके पहले उत्तरप्रदेश के प्रयागराज हवाईअड्डे पहुंचे, जहां श्री शर्मा ने उनका स्वागत किया।श्री नड्डा आज रीवा जिले की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।(वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button