Crime
पिता की हत्या करने वाला कलियुगी गिरफ्तार
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के नानोता क्षेत्र में बुजुर्ग पिता की हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव गुडम्ब में रविवार रात करीब साढ़े दस बजे 65 वर्षीय रूपचंद की संपत्ति विवाद को लेकर उनके बड़े बेटे 42 वर्षीय हुकमचंद उर्फ बिट्टू ने सिर में लकड़ी का डंडा मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के छोटे बेटे प्रवीण ने अपने बड़े भाई के खिलाफ नानोता थाने में आईपीसी की धारा 304 गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। (वार्ता)