विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (आईआरईडीए) लिमिटेड और एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा 18-44 आयु वर्ग के कर्मचारियों के लिए 7 और 8 मई को आईआरईडीए एजेंसी के नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में दो दिवसीय निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
आर.के.सिंह के निर्देशन में चलाया गया अभियान
यह बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा तथा कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री आर.के.सिंह (स्वतंत्र प्रभार) के की देखरेख में किया गया था। संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सभी पात्र कर्मचारियों को तेजी से टीकाकरण करने के उद्देश्य से आईआरईडीए, एनएचपीसी, विद्युत मंत्रालय, नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, एमएचए, पीएफसी, आरईसी, भेल, बीबीएमबी, एमएमटीसी, नीपको, पीटीसी, एनएसपीसीएल और सीईई के कुल 317 कर्मचारियों को इस शिविर में टीका लगाया गया। इस शिविर के दौरान सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था।
पिछले वर्ष जून में ‘कोविड केयर रिस्पॉन्स टीम’ का हुआ गठन
अब तक आईआरईडीए ने कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के प्रकोप को रोकने के लिए कई पहल की हैं। पिछले वर्ष ही इसने एक अनुकरणीय ‘कोविड केयर रिस्पॉन्स टीम’ का गठन किया, जो जून 2020 से कोविड-19 पॉजिटिव कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की लगातार देखभाल कर रही है। इस टीम ने अब तक 77 कर्मचारियों, 27 कर्मचारियों के परिवारों और 17 अन्य व्यक्तियों को नियमित रूप से परामर्श देकर और उन्हें सभी आवश्यक सहायता जैसे भोजन और दवाइयों की नियमित डिलीवरी, अस्पताल में भर्ती, प्लाज्मा दान, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इत्यादि प्रदान किए हैं।
आईआरईडीए के सीएमडी, प्रदीप कुमार दास ने एनएचपीसी और अपोलो अस्पताल का किया धन्यवाद
इस अवसर पर आईआरईडीए के सीएमडी, प्रदीप कुमार दास ने कहा,” यह सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने का एक प्रयास है ताकि कर्मचारियों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके। यह सामान्य जीवन को सुरक्षित बनाने में मदद करेगा जिसके परिणामस्वरूप तेजी से आर्थिक सुधार होगा।” दास ने एनएचपीसी और अपोलो अस्पताल को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। यह टीकाकरण अभियान बिजलीकर्मियों की सुरक्षा के लिए चलाया गया ताकि 24×7 आधार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके।