नई दिल्ली । कोरोना के खिलाफ सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ चुके भारत में इस महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत दुनिया का सबसे तेज और ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने वाला दूसरा देश बन गया है। भारत ने महज 130 दिनों में 20 करोड़ टीके के डोज दिए, जबकि ब्रिटेन ने 168 दिनों में सिर्फ 6 करोड़, ब्राजील ने 128 दिनों में 5.9 करोड़, जर्मनी ने 149 दिनों में 4.5 करोड़, वहीं फ्रांस एवं इटली ने 149 दिनों मे 3 करोड़ डोज लगाए। अमेरिका में सबसे ज्यादा 24 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं।
इस बीच, एक और बड़ी खबर यह है कि कोरोना की टीका बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) से है। Pfizer ने दावा किया कि उसका टीका महामारी के भारत में सामने आए वेरिएंट पर भी कारगर है। कंपनी का दावा यह भी है कि इसे 12 साल से ऊपर के बच्चों को लगाया जा सकता है। इस तरह कंपनी ने भारत सरकार से फ़ाइज़र को अनुमति देने की मांग की है। कंपनी का कहना है कि भारत में फैले एसएआरएस-सीओवी-2 वेरियंट के खिलाफ और भारतीय लोगों पर उसका टीका काफी प्रभावी दिखा है। इस टीके को एक माह के लिए दो से आठ डिग्री तापमान में रखा जा सकता है। Pfizer जुलाई से अक्टूबर 2021 के बीच भारत को अपनी वैक्सीन की पांच करोड़ डोज देने के लिए तैयार है। लेकिन उसके लिए उसने नुकसान होने पर हर्जाना समेत कुछ अन्य छूट मांगी है।