होली पर्व के मद्देनजर एसडीएम व सीओ ने फोर्स के साथ नगर में किया फुट मार्च
दुद्धी, सोनभद्र : होली पर्व के मद्देनजर एसडीएम एवं पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में पुलिस ने नगर में फुट मार्च कर, नगर में शांति एवं लोगों में सुरक्षा का संदेश दिया।
एसडीएम श्याम प्रताप सिंह एवं सीओ आशीष मिश्रा ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी कोई नई परंपरा की शुरुआत नही होगी। कोई त्यौहार में खलल डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाएगी। होली पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। पुलिस की पूरे क्षेत्र में पैनी नजर रहेगी।माहौल खराब करने वालों की खैर नही। इस दौरान कस्बा इचार्ज संजय सिंह,एसआई इनामुल हक,महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज,ईओ नगर पंचायत भारत सिंह समेत काफी लोग शामिल रहे।