National

बीते 24 घंटों में देशभर में 17 लाख से अधिक नागरिकों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

कोरोना के खिलाफ देश भर में चल रहे टीकाकरण अभियान में भारत दिन- प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में अब तक कुल 20 करोड़, 33 लाख, 72 हजार, 819 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण के 131वें दिन यानि कि 26 मई को देशभर में 17 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया गया है। इस दौरान कुल 15 लाख, 76 हजार, 982 से ज्यादा लोगों को पहली डोज, जबकि 1 लाख, 42 हजार, 949 से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

बीते 24 घंटों में इतने लोगों को लगी वैक्सीन

आयुवर्ग 18-44 वर्ष
लगाई गईं खुराक: 8,31,500

आयुवर्ग 45-60 वर्ष
क) पहली खुराक- 4,77,488
ख) दूसरी खुराक- 78,096

आयुवर्ग 60 वर्ष से अधिक
क) पहली खुराक- 1,91,293
ख) दूसरी खुराक- 41,269

हेल्थ केयर वर्कर्स
क) पहली खुराक- 11,462
ख) दूसरी खुराक- 7,862

फ्रंट लाइन वर्कर्स
क) पहली खुराक- 65,239
ख) दूसरी खुराक- 15,722

इसके अलावा 18-44 आयुवर्ग के नागरिकों के कुल आंकड़ों की बात करें, तो देश में कुल 1 करोड़, 38 लाख, 62 हजार से अधिक नागरिकों को 1 मई से शुरू हुए टीकाकरण के तीसरे चरण के अंतर्गत अबतक टीका लगाया जा चुका है।

देश में चल रहे टीकाकरण का कुल आंकड़ा (26 मई तक)

हेल्थ केयर वर्कर्स
पहली खुराक (98,08,901), दूसरी खुराक (67,37,679)

फ्रंट लाइन वर्कर्स
पहली खुराक (1,52,42,964), दूसरी खुराक (84,00,950)

आयु वर्ग 18-44 वर्ष
पहली खुराक (1,38,62,428)

आयु वर्ग 45-60 वर्ष
पहली खुराक (6,26,09,143), दूसरी खुराक (1,01,11,128)

60 वर्ष से अधिक
पहली खुराक (5,73,45,128), दूसरी खुराक (1,84,11,563)

कुल खुराक
20,25,29,884

राज्यवार यह रहा आंकड़ा

राज्यों की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़, 69 लाख, राजस्थान में 1 करोड़, 33 लाख, यूपी में 1 करोड़, 36 लाख, गुजरात में 1 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं केंद्रशासित प्रदेशों की सूची की अगर बात करें तो दिल्ली में 40.45 लाख, पुड्डुचेरी में 2.03 लाख, नागालैंड में 2.08 लाख, लद्दाख में 1.01 लाख, लक्षदीप में 24 हजार से भी अधिक लोगों को इस टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।

दक्षिण भारत की बात करें तो कर्नाटक में 1.25 करोड़, केरल में 87.87 लाख, आंध्र प्रदेश में 84.59 लाख, तमिलनाडु में 79.14 लाख, ओडिशा में 73.75 लाख और तेलंगाना में 56.52 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों की सूची के तहत मणिपुर में 4.35 लाख, मेघालय में 4.49 लाख, त्रिपुरा में 15.67 लाख, अरुणाचल प्रदेश में 3.29 लाख से भी ज्यादा नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है।

https://www.mygov.in/covid-19/

27 मई तक हुए टीकाकरण में अबतक कुल 15.90 करोड़ नागरिको को वैक्सीन की पहली खुराक, जबकि 4.36 करोड़ नागरिकों को दूसरी खुराक दी गई है।

बीते 24 घंटों में इतने लोग स्वस्थ

1) बीते 24 घंटे में ठीक हुए मरीज: 2,83,135, कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या: 2,46,33,951
2) किये गए टेस्टों की संख्या: 21,57,857
3) साप्ताहिक पॉजीटिव रेट: 10.93
4) कुल कोविड लैब्स की संख्या: 2,569 (1,263 सरकारी, 1,306 सरकारी)
5) राष्ट्रीय रिकवरी रेट: 90.01%
6) मृत्यु दर: 1.15%

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 22 करोड़ से अधिक वैक्सीन दी गईं

27 मई की सुबह 8 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 22 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा चुकी हैं। राज्यों में महाराष्ट्र को सर्वाधिक 2 करोड़, 1 लाख+, उत्तर प्रदेश को 1 करोड़, 74 लाख+, राजस्थान को 1 करोड़, 60 लाख+, गुजरात को 1 करोड़, 62 लाख+, पश्चिम बंगाल 1 करोड़, 34 लाख+, कर्नाटक को 1 करोड़, 18 लाख+ और मध्य प्रदेश को 1 करोड़, 07 लाख+ से अधिक खुराकें केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त दी जा चुकी हैं। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.84 करोड़ से ज्यादा (1,84,90,522) खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है। इसके अलावा 11 लाख (11,42,630) खुराक प्रक्रियारत हैं जो अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को दे दी जाएगी।

अमेरिका के बाद भारत पूरे विश्व में सबसे से 20 करोड़ से अधिक नागरिकों को टीका लगाने वाला देश बन गया है।

कोविड राहत सामग्री अपडेट

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक 18,006 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 19,085 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, 14,514 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी, 7 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन और 12 लाख फैवीपिराविर टैबलेट वितरित किए गए हैं। सिंगापुर, ब्रुनेई, ओमान, ऑनटैरियो (कनाडा), मिस्र, सिंगापुर रेडक्रॉस सोसायटी, सेवा इंटरनेशनल (ऑस्ट्रेलिया), इंडो-स्विस चैंबर ऑफ कामर्स, फोरम ऑफ इंडियन प्रोफेशनल्स (हांगकांग) तथा वोक्सवैगन (जर्मनी) से 25/26 मई 2021 को प्राप्त राहत सामग्री में निम्नलिखित शामिल हैं :

1) ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर
155

2) ऑक्सीजन सिलेंडर
900

3) वेंटिलेटर/बीआईपीएपी/सीपीएपी
1,045

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: