Politics

शिवसेना सांसदों के रात्रिभोज में उद्धव ठाकरे ने कहा- विरोधियों को दो करारा जवाब

मुंबई । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास वर्षा बंगले पर आयोजित शिवसेना सांसदों के रात्रिभोज में विरोधियों को करारा जवाब देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को बताओ की सरकार काम कर रही है और राज्य का माहौल बिगाड़ने के लिए विरोधी धार्मिक तनाव पैदा करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को फटकार लगाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के समय राज ठाकरे कहां थे? मंदिर के लिए जुलूस शुरू होने पर राज ठाकरे ने क्या शुरू किया था?

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को वर्षा बंगले पर शिवसेना के आला नेताओं तथा पार्टी के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय शिवसेना पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से झूठे तथा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहे हैं। लोगों में शिवसेना को हिंदुत्व से दूर होने का भ्रम फैलाया जा रहा है इसलिए शिवसेना के नेताओं को तत्काल सवाल का करार जवाब देना चाहिए। राज ठाकरे की एक मई को होने वाली सभा में अगर शिवसेना पर आरोप लगते हैं तो उसका तत्काल जवाब शिवसेना की ओर से दिया जाना चाहिए।उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मुंबई में 14 मई को होने वाली शिवसेना की जनसभा में विरोधियों के हर सवाल का करारा जवाब देने वाले हैं। इस जनसभा में भाजपा की पोलखोल यात्रा का भी निश्चित जवाब देंगे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच सीएम के शासकीय आवास वर्षा बंगले में तकरीबन डेढ़ घंटे तक राज्य के विभिन्न मौजूदा मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि इसकी जानकारी मीडिया को साझा नहीं की गई है। गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कुछ दिन पहले गोपनीय रिपोर्टों का हवाला दिया था और 3 मई के बाद राज्य में भयावह स्थिति की आशंका जताई थी। उनकी चेतावनी को देखते हुए पवार और ठाकरे के बीच मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। साथ ही मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे एक मई महाराष्ट्र दिवस पर औरंगाबाद में जनसभा करेंगे। राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक का अल्टीमेटम दिया था। पता चला है कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने महामंडलों पर की जाने वाली नियुक्तियों पर और 3 मई के बाद राज्य में भयावह स्थिति पर चर्चा की है। (हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button