Crime

एक तरफा प्रेम में युवक ने महिला को गोली मारी, इलाज के दौरान मौत

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अमायन थाना क्षेत्र में एक युवक ने एक तरफा प्रेम के चलते एक महिला को गोली मारी दी थी। महिला ने सीने में गोली फंसी थी। महिला ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में आरोपी पर हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रंजनी देवी श्रीवास ग्राम अंधियारी खुर्द की रहने वाली हैं। अंधियारी खुर्द में रहने वाली तीस वर्षीय महिला का पति सोनू श्रीवास भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में एक निजी कंपनी का कर्मचारी है। ये महिला पूर्व में अपने पति के साथ मालनपुर में रहती थी। यहीं पर इस महिला की मुलाकात लोधे की पाली में रहने वाले सुनील कुशवाह से हुई। आरोपी युवक महिला से एकतरफा प्रेम करने लगा। इस पर महिला अपने गांव आकर रहने लगी।(वार्ता)

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: