
जौनपुर में घर से बुलाकर दबंगों ने युवक को गोली मारी, हालत नाजुक
जौनपुर के मछलीशहर थाना क्षेत्र में बुधवार रात दबंगों ने देवरिया गांव निवासी धीरज यादव को घर से बुलाकर गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल धीरज को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। आरोपी राजा पासी व उसके साथी फरार हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- मछलीशहर क्षेत्र में देर रात हमला, घायल युवक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर, पुलिस आरोपियों की तलाश में
जौनपुर : उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र में बुधवार मध्यरात्रि एक दिल दहला देने वाला वारदात सामने आई। स्थानीय समयानुसार दबंगों ने घर से बुलाकर युवक धीरज यादव (23) को गोली मार दी। घायल युवक को पहले मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल और अंततः इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार धीरज मूलतः मछलीशहर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के निवासी हैं और मुंबई में लिफ्ट बनाने का काम करते थे। वह दस दिन पहले किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव आए थे। उनकी पुरानी जान-पहचान रही थी एक युवक राजा पासी से, जो सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुआंवा गांव का निवासी है। बताया गया है कि बुधवार रात राजा पासी ने दो साथियों के साथ मिलकर फोन कर धीरज को मुजार गांव के निकट अरुआंवा–दत्तांव मार्ग की पुलिया पर बुलाया।
पुलिया पर पहुंचते ही दबंगों ने धीरज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने धीरज को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस और प्रशासन ने घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है। परिजनों और ग्रामीणों में डर और चिंता का माहौल है। इस वारदात ने इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जौनपुर में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत



