
गाजियाबाद । गाजियाबाद में सोमवार को दो लोगों ने पांच लाख के उधार को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने एक दूसरे पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे दोनों की ही मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई गांव में सोमवार को यह घटना हुई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि दुहाई गांव के विकास ने सदरपुर के बृजपाल को पांच लाख रुपये उधार दिए थे। विकास सोमवार को बृजपाल के खेत पर तकादा करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और बृजपाल ने विकास पर फावड़े से हमला कर दिया। इस बीच मौका पाकर विकास ने भी बृजपाल से फावड़ा छीन लिया और हमला कर दिया।
इस घटना में बृजपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि विकास में अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और दोहरे हत्याकांड में प्रयोग किए गए फावड़े को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में अभी पुलिस को किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।(हि.स.)