गेस्ट हाउस में चल रहा था अवैध असलहा फैक्टरी, एक गिरफ्तार
लखनऊ, 13 फरवरी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चिनहट पुलिस ने बीतीरात अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में असलहा और हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ है।
रविवार को थाना प्रभारी ने बताया कि एक सूचना पर बीतीरात डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम और चिनहर पुलिस ने बीतीरात अमराई गांव रोड के पास गुप्ता निर्माणाधीन गेस्ट हाउस के पीछे एक कोठरी में छापा मारा। यहां से एक अभियुक्त बाराबंकी निवासी राजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। कोठरी से भारी मात्रा में अवैध अधबने व बने हथियार व बनाने के उपकरण अन्य चीजें बरामद हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त अवैध तमंचा बनाने का काम करता है। जनपद बाराबंकी और रायबरेली से वह अवैध तमंचा बनाने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह लोगों की मांग पर अवैध हथियार बनाने लगा। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। (हि.स.)