Breaking News

आवास चाहिए तो 5 फरवरी तक आवेदन करें

वाराणसी, जनवरी । परियोजना अधिकारी डूडा जया सिंह ने बताया कि नगर निगम, नगर पालिका परिषद रामनगर एवं नगर पंचायत गंगापुर क्षेत्र में निवासरत ऐसे परिवार जिनके पास अभी तक रहने के लिए पक्का आवास नहीं है और नये आवास निर्माण हेतु पात्र लाभार्थी का वर्तमान में मकान कच्चा/अर्द्धकच्चा आदि (नया निर्मित करने योग्य) होना चाहिये, नगर निकाय क्षेत्र में आवेदक के पास कम से कम 21 वर्गमीटर भूमि उपलब्ध होना चाहिये। ऐसे आवेदक जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण-नया में लाभ नहीं मिला है और न ही किसी अन्य आवास योजना में लाभान्वित हैं, तो उन परिवारों के लिए अन्तिम सुनहरा अवसर हैं। वह परिवार अपने सम्बन्धित नगर निगम के जोनल कार्यालय, नगर पालिका परिषद, रामनगर, एवं नगर पंचायत, गंगापुर, वाराणसी के कार्यालय में 05 फरवरी, 2020 तक सम्पर्क कर योजना में लाभ हेतु पति और पत्नी के आधार की छायाप्रति, आवेदक के बैंक पासबुक की छायाप्रति, जमीन की खतौनी/बैनामा अथवा भवन का असेसमेन्ट नकल, आवदेक का पासपोर्ट साइज का 02 फोटो, मोबाईल न0, जिस भवन का निर्माण कराना है उसका सामने से फोटो आदि अभिलेखों के साथ उपलब्ध करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button