शादी टूटने की बात से आहत नवयुवक ने दे दी जान, मुहल्ले में शोक की लहर
दुद्धी, सोनभद्र- तहसील मुख्यालय निवासी एक 26वर्षीय युवक ने शादी टलने को लेकर घर में चल रहे उथल-पुथल से इस कदर क्षुब्ध हुआ कि बुधवार की देर शाम उसने कीटनाशक (सल्फास) का सेवन कर लिया| घंटे भर बाद जब स्वजनों की इसकी जानकारी हुई,तो वे उसे लेकर अस्पताल भागे| स्थानीय चिकित्सको ने गंभीर स्थिति देख उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया| बीएचयू में एडमिट होने के बाद रात करीब एक बजे उसकी मौत की सूचना मिलते ही न सिर्फ परिवार में बल्कि समूचे मोहल्ले को काठ मार दिया| एक आवाज पर वकीलों की सेवा में हाजिर रहने वाले मृदुल भाव के धनी गोलू की अचानक मौत से अधिवक्ता भी मर्माहत थे।
जानकारी के अनुसार मुंसिफ कोर्ट के ठीक सामने चाय नाश्ते की दूकान चलाने वाले जमुना प्रसाद के बड़े पुत्र राजन गुप्ता ऊर्फ गोलू (25वर्ष) की दो साल पूर्व शादी तय हुई थी| लाक डाउन की वजह से उसकी शादी कई बार टल गई| इस बीच वह अपने भावी भविष्य को लेकर तमाम सपने संजोने लगा| इस बीच बुधवार को वर व कन्या पक्ष के बीच आगामी माह में आयोजित विवाह समारोह में कुछ आर्थिक एवं पारिवारिक समस्या को लेकर दूरभाष के जरिये कार्यक्रम टालने की बात चल रही थी|
इस पर कन्या पक्ष के लोगों ने शादी टालने के बजाय उसे तोड़ने की बात कह दिया| इससे व्यथित गोलू इस कदर सदमे में चला गया,कि वह बाजार में कीटनाशक की दो गोली खाकर करीब घंटे भर गुमशुम रहा| पेट में असहनीय जलन आदि बढ़ने पर उसने स्वजनों से कीटनाशक दवा खाने की बात बताई| इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया| उसे लेकर लोग अस्पतालों का चक्कर लगाते रहे। अंतत:आधीरात के बाद उसने वाराणसी में दम तोड़ दिया| गुरूवार को पौ फटते ही यहां से उसके तमाम स्वजन एवं शुभचिंतक वाराणसी के लिए रवाना हो गये|