UP Live

सैकड़ों बीघा फसल जलकर खाक

भटनी, देवरिया। जनपद में आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस आगजनी में लोगों का घर बार और फसलों को नुकसान पहुच रहा है। आगजनी की इन घटनाओं से किसानों की फसलें जलकर खाक हो जा रही है। किसानों की महिनों की मेहनत पर पानी फिर जा रहा है। सर्वाधिक नुकसान बिजली के तारो से हो रही है। तेज हवाओं के कारण बिजली के तारों से चिंगारियां निकल कर खेतों में तैयार फसलों पर गिर रही है। और इन चिंगारियों से सारी फसले जलकर खाक हो जा रही है।

शुक्रवार को भटनी क्षेत्र के सल्लहपुर गांव के पास बिहार बार्डर से सटे बंजरिया गांव एवं पिपरा गांव जो विजयीपुर थाना अंतर्गत आता है। खेतो में लगे बिजले के खंभे एवं ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से फसलों में आग लगने के कारण तांडव मच गया। आग का प्रकोप इतना तेज था कि देखते देखते सैकड़ो बीघा खेतों में लगी फसलों में यह आग फैल गया। देखते देखते गेहू की फसलें जलकर राख हो गयी। आग लगने के कारण अपनी फसलों को जलते देख किसानों में हाहाकार मच गई। तेज पछुवाँ हवा बहने के कारण आग तेजी से फैलती गयी। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस एवं फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक परिश्रम से आग पर काबू पाया जा सका।

आंखों के सामने अपनी फसलों को जलता देख सिसक पड़े किसान

फसलों में आग लगने की खबर सुनकर कई गांवों के किसान मौके पर पहुंचे। जय नारायण गोड़, बासमती देवी, दिलीप गुप्ता, गब्बूलाल ठाकुर, जटाशंकर शर्मा, रामचंद्र साहू, सूर्यभान साहू, दीगम्बर साहू, रामसागर, धुर्वदेव, विंध्याचल, जयनारायण, जटाशंकर, कंहैया, स्वामी नाथ, नंदकिशोर सहित अन्य दर्जनों किसानों ने अपनी आंखों के सामने फसलों को जलता देख दहाड़े मारने लगे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button