भीषण सड़क हादसा : हरियाणा के पानीपत में छत्तीसगढ़ के 3 मजदूरों की दर्दनाक की मौत
पानीपत / रायपुर : समालखा में नेशनल हाइवे पर पट्टीकल्याण के पास पिकअप गाड़ी और ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह की हरियाणा के पानीपत में हुई है। हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी कि अनुसार टक्कर इतनी गंभीर थी कि पिकअप गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना को देखते ही वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए। वाहन से उतरकर लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े और सभी घायलों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतकों को शव को समालखा के अस्पताल में रखा गया। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे और फरीदाबाद जा रहे थे।
पिकअप गाड़ी में बैठी और मृतकों की परिजन ऊषा बाई ने बताया कि वो टांगरा पंजाब से फरीदाबाद के लिए चले थे, सभी भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। ऊषा बाई ने बताया कि पिकअप गाड़ी में 27 लोग सवार थे, जिसमें 15 बच्चे, 4 महिलाएं और 8 पुरुष थे। पट्टी कल्याणा के पास पिकअप ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके बाद पिकअप चालक और ट्रक चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।