UP Live

दिव्यांगजनों के समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल

दिव्यागों को सामान अवसर उपलब्ध कराने की योगी सरकार की नीति को मिला नया आयाम

  • दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा, तकनीक, प्रशिक्षण और पुनर्वास के क्षेत्र में किया जाएगा सहयोग

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के समावेशी विकास और दिव्यांगजन सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता के तहत गुरुवार को एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (DSMNRU), लखनऊ और सक्षम ट्रस्ट, नई दिल्ली के बीच दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षा, तकनीक, प्रशिक्षण और पुनर्वास के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह पहल योगी सरकार की उस दूरदर्शी सोच का हिस्सा है, जो ‘समान अवसर, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के निर्माण हेतु लगातार दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे समावेशी शिक्षा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रमों को इस समझौते से और अधिक बल मिलेगा।

समझौते का उद्देश्य

इस साझेदारी के माध्यम से इन उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी:

▪️दिव्यांगजनों के लिए सुलभ, समावेशी और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का विस्तार।

▪️सहायक तकनीकों को शिक्षा प्रणाली में एकीकृत कर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना।

▪️छात्र-शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण और पुनर्वास कार्यक्रमों को विकसित करना।

▪️संयुक्त अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से नीति-निर्माण में योगदान देना।

5 प्रमुख क्षेत्रों में होगा कार्य

1. शैक्षिक समावेशन और क्षमतावर्धन

▪️ब्रेल एवं डिजिटल प्रारूप में अध्ययन सामग्री का विकास।

▪️समावेशी शिक्षा पर शिक्षक व कर्मचारियों के लिए कार्यशालाएं।

▪️नेतृत्व, अधिकार एवं जागरूकता अभियान।

2. सहायक तकनीक एवं नवाचार

▪️स्क्रीन रीडर, मैग्नीफायर और विशेष सॉफ़्टवेयर की व्यवस्था।

▪️टेक्नोलॉजी लैब्स और रिसोर्स सेंटर्स की स्थापना।

▪️तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण का संचालन।

3. डिजिटल डिवाइस प्रशिक्षण

▪️डिजिटल उपकरणों पर दक्षता विकास (लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल)।

▪️उन्नत डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण (ईमेल, इंटरनेट, ज़ूम, स्क्रीन रीडर)।

4. पुनर्वास और कौशल विकास

▪️संवाद, आत्म-निर्भरता एवं जीवन कौशल प्रशिक्षण।

▪️रोजगार हेतु व्यावसायिक कौशल कार्यक्रम।

▪️मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और सहायता।

5. अनुसंधान एवं ज्ञान साझाकरण

▪️समावेशी शिक्षा और तकनीकी नवाचारों पर शोध।

▪️ संगोष्ठियां, सेमिनार, पैनल चर्चाएं और प्रकाशन।

▪️नीति निर्माण हेतु साक्ष्य आधारित सुझाव।

प्रशासनिक व्यवस्था और समीक्षा प्रणाली सुनिश्चित

दोनों संस्थानों ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए समन्वयकों की नियुक्ति की है। इसमें DSMNRU से आशीष कुमार गुप्ता एवं सक्षम ट्रस्ट से रमी सेठ शामिल हैं। समझौते की अवधि प्रारंभिक रूप से तीन वर्षों के लिए तय की गई है, जिसे आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ाया जा सकेगा। प्रत्येक वर्ष संयुक्त समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी।

समझौता हस्ताक्षर समारोह में DSMNRU की ओर से कुलसचिव रोहित सिंह तथा सक्षम ट्रस्ट की ओर से दिपेन्द्र मनोचा, रमी सेठ एवं प्रो. अरुणी शर्मा उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों में प्रो. विनोद कुमार सिंह, प्रो. अवनीश चंद्र मिश्र, प्रो. सी. के. दीक्षित, डॉ. कौशल शर्मा, डॉ. विजय शंकर शर्मा और डॉ. आद्या शक्ति राय भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button