Varanasi

हिन्दू शक्ति जागरण सम्मेलन 14 दिसम्बर को

14 दिसम्बर रविवार को सिगरा श्रीनगर कालोनी पार्क में सकल हिन्दू समाज द्वारा हिन्दू सम्मेलन एवं भण्डारे का आयोजन। समाजिक एकता, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय चेतना को समर्पित। सभी हिन्दू समाज से सहभागिता की अपील।

वाराणसी। सिगरा श्रीनगर कालोनी के पार्क में आगामी 14 दिसम्बर, रविवार को एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित होगा। सम्मेलन का उद्देश्य समाज में हिन्दू एकता, संगठन, संस्कृति एवं राष्ट्रीय चेतना को नई ऊर्जा प्रदान करना है।

कार्यक्रम का आयोजन सकल हिन्दू समाज द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न संतों, महापुरुषों एवं राष्ट्रनायकों के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा। सम्मेलन के बाद भण्डारा भी आयोजित होगा। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग को एक सूत्र में पिरोने और सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सम्मेलन में युवाओं की बड़ी सहभागिता की उम्मीद की जा रही है। स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सभी हिंदू समाज से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की गई है।

कार्यक्रम का मुख्य संदेश- “हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू, मेरा परिचय” ।

हिन्दू पंचांग के 12 माह: धर्म, प्रकृति और संस्कृति का दिव्य संगम

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button