
कोरोना के डेमो टीकाकरण में आज बेहद मुस्तैद रहे स्वास्थ्यकर्मी
वाराणसी। पिंडरा ब्लॉक के सीएचसी गंगापुर( मंगारी ) पर कोरोना वैक्सीन के दूसरे ड्राई रन के दौरान डेमो के दौरान पिछली बार के तुलना में इस बार ज्यादा मुस्तैद दिखे। पिछली बार तैयार लिस्ट में से एक दर्जन से अधिक लोग नदारत रहे,वही इस बार सभी समय से उपस्थित हुए। सबसे पहले मुर्दी निवासी कर्मावती मौर्य को टीका लगा । टीकाकरण करने में लगे स्वास्थ्य कर्मी ने सबसे हाथ धुलवाने के बाद सेनेटाइज़्ड कराया गया। उसके बाद टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद एक महिला को आधे घंटे तक बैठने के लिए कहा गया। इस तरह दो बूथ पर 30 लोगो पर डेमो किया गया। एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश सुबह 10.30 बजे पहुचे एवं व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ ए के गुप्त,बीईओ अशोक सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ एचसी मौर्य उपस्थिति रहे। ड्राई रन व ट्रायल अपराह्न 3 बजे तक चला।