Health

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की 8 राज्यों के साथ बैठक

कहा -टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर दिया जाए जोर

देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ राज्यों के सचिवों की बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य एवं जिला स्तर पर प्रति दिन वैक्सीनेशन बढ़ाने पर चर्चा हुई। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में अचानक हुई वृद्धि के मद्देनजर 6 राज्यों औऱ 2 केन्द्रशासित प्रदेशों के सचिवों के साथ बैठक की। इस बैठक में हरियाणा, आंध्र-प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली व चंडीगढ़ के सचिव व स्वास्थ्य सचिव शामिल रहे। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन सभी राज्यों को कोरोना से बचाव के टीकाकरण अभिय़ान को मिशन मोड पर लाने के निर्देश दिए।

शनिवार सुबह बुलाई गई बैठक में सभी आठ राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामलों व इससे निपटने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की गई। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार बैठक में इन राज्यों में टेस्ट की संख्या व टीकाकरण की रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 9 जिले, हरियाणा के 15, आंध्रप्रदेश के 10, ओडिशा के 10, हिमाचल प्रदेश के 9, उत्तराखंड के 7, गोवा के 2 और चंडीगढ़ के एक जिले में कोरोना के टेस्ट की संख्या काफी कम हो गई है। इन जिलों में टेस्ट कम होने के साथ कोरोना संक्रमित के संपर्क को तलाशने का काम भी बेहद कम हो रहा है जबकि पॉजिटिविटी दर काफी ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सभी राज्यों को टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ इन राज्यों में कोरोना से बचाव के टीके लगाने के कार्यक्रम को मिशन मोड पर चलाने को कहा गया है। इसके लिए निजी अस्पतालों को शामिल करके लाभार्थियों को पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा गया है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: