वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए स्वास्थ्य मंत्री…
लंदन/नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दुनियाभर के हेल्थ एडवाइजर वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की बात कहते हैं। लेकिन ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तथा क्वारंटाइन हैं।
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, `आज सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं। यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं।`
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली थी। उन्होंने बताया कि उनके लक्षण बहुत ही हल्के हैं। ज्ञातव्य है कि कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए हैं, यह 15 जनवरी के बाद सबसे अधिक मामले हैं।
इंग्लैंड में अभी तक लॉकडाउन लगा था लेकिन सोमवार से लॉकडाउन के नियम समाप्त हो रहे हैं।