NationalVaranasi

ज्ञानवापी मस्जिद वीडियोग्राफी सर्वे की सीडी हिन्दू पक्ष को सौंपी गयी

वाराणसी :जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियो ग्राफी सर्वे की प्रतिलिपि हिन्दू पक्ष के वादीगणों को सौंपने का आदेश दिया है।वादीगणों ने एक शपथपत्र के जरिए वचन दिया है कि वीडियोग्राफी सर्वे की प्रतिलिपि का दुरुपयोग अथवा उसे लीक नहींकरेंगे। वादीगणों ने निर्धारित शुल्क के भुगतान के बाद वीडियोग्राफी सर्वे की सीडी हासिल कर ली है।जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेष की अदालत में हिन्दू पक्ष ने वीडियोग्राफी की प्रतिलिपि सौंपे जाने का आवेदन दियाथा।

न्यायाधीश ने वादीगणों से वीडियोग्राफी को लीक नहीं करने का वचन मांगा, इसके बाद वादीगणों की ओर से शपथपत्र दाखिल किया गया।उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे दो चरणों में संपन्न हुआ था। इसकी रिपोर्ट दोनो पक्षों को दी गयी थी तथा उनकी ओर से इस पर आपत्तियां मांगी गयी थीं। हिन्दू पक्ष वीडियोग्राफी सर्वे की प्रतिलिपि और फोटाेग्राफ सौंपे जाने की मांग कर रहा था।इसके पहले जिला अदालत ने हिन्दू पक्ष की ओर से दायर याचिका के संबंध में वाद की पोषणीयता काे लेकर सुनवाई की अगली तिथि चार जुलाई तय की। मुस्लिम पक्ष ने सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 7 नियम 11 के तहत वाद पर सुनवाई नहीं करने की दलील दी है।

अदालत ग्रीष्मावकाश के बाद चार जुलाई को मामले की आगे सुनवाई करेगी।दूसरी ओर फास्ट ट्रैक सिविल कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े एक अन्य मुकदमें में सुनवाई की अगली तिथि आठ जुलाई तय की है।अदालत में हिन्दू पक्ष की ओर से याचिका दायर की गयी है कि उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद में मिले ‘शिवलिंग’ के दर्शन-पूजन की अनुमति दी जाये। मुस्लिम पक्ष को अपनी आपत्तियां दाखिल करने के लिए अदालत ने समय दिया है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है, वह वास्तव में वजूखाने का फव्वारा है।(वार्ता)

उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त 2021 को दिल्ली की राखी सिंह सहित पांच महिलाओं ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में याचिका दायर कर ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों के पूजन के अधिकार की मांग की थी। अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में एडवोकेट कमीश्नर की कार्यवाही हुई, जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल है। वहीं, प्रतिवादी पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से मूल वाद की मेरिट पर सुनवाई और सर्वे को रोकने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने मेरिट पर सुनवाई से इनकार करते हुए मुकदमे को जिला जज की अदालत में स्थानांतरित कर दिया था। इसके बाद जिला जज की अदालत में 26 मई और आज सुनवाई हुई।

मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट का वीडियो लीक

सर्वे रिपोर्ट का वीडियो कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के कुछ देर बाद ही लीक हो गया और टीवी पर चलने लगा. जिसके बाद अब हिंदू पक्ष के वकील हरि शंकर जैन ने कहा कि हम लोगों ने अभी तक सर्वे रिपोर्ट को खोला भी नहीं है और ये टीवी पर चलने लगी है. हमारे पास सर्वे रिपोर्ट के लिफाफे सीलबंद रखे हुए हैं. उन्होंने इसके साथ ही सीलबंद लिफाफे भी दिखाए. उन्होंने कहा कि वीडियो कहां से लीक किया गया है ये पता लगाना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो लीक होने के मामले में मंगलवार को कोर्ट में शिकायत की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट को वीडियो लीक करने वाले की जिम्मेदारी तय करनी होगी.

मथुरा : शाही मस्जिद ईदगाह मामले के दो मुकदमों में एक जुलाई को होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश में मथुरा की स्थानीय अदालत ने सोेमवार काे ठा0 केशव देव जी महराज बनाम इंतजामिया कमेटी एवं अन्य के मुकदमे में शाही मस्जिद ईदगाह में सर्वे कमीशन तैनात कर ग्रीष्मावकाश में भेजने के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख निर्धारित कर दी है।इस मामले में वादीगणों के अधिवक्ता राजेन्द्र माहेश्वरी ने मथुरा स्थित सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ज्योति सिंह की अदालत में एक प्रार्थनापत्र दिया था। माहेश्वरी ने बताया कि उन्होंने अदालत से अनुरोध किया था कि अदालत में गर्मी की छुट्टी के दौरान शाही मस्जिद ईदगाह में सर्वे कमीशन भेजकर रिपोर्ट ले ली जाय। जिससे उस पर एक जुलाई को कार्रवाई की जा सके।(वार्ता)

Related Articles

Back to top button