National

दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, हैदराबाद, पुणे सहित बड़े शहरों में फंसे यात्रियों को बड़ी सुविधा

नयी दिल्ली : निजी विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के कारण देशभर में हजारों यात्री फंस गए हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए अगले तीन दिनों में 89 स्पेशल ट्रेन सेवाएं (100 अतिरिक्त फेरे) चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, हैदराबाद, पुणे, गोरखपुर, पटना, दरभंगा सहित प्रमुख शहरों के बीच संचालित होंगी। विभिन्न रेलवे जोन द्वारा तत्काल आवश्यकता और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। इन ट्रेनों की बुकिंग जारी है और यात्रियों से सुरक्षित यात्रा के लिए पहले से टिकट बुक कराने की अपील की गई है।

  • इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच रेलवे की बड़ी राहत – अगले 3 दिन 89 स्पेशल ट्रेनें

नयी दिल्ली : रेलवे ने निजी विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानों रद्द होने के कारण देशभर में फंसे यात्रियों की सहूलियत के लिए अगले तीन दिन तक 89 विशेष ट्रेन सेवा (100 ज्यादा फेरे) चलाने का फैसला किया है।रेलवे ने शनिवार को बताया कि दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, हैदराबाद और पुणे जैसे बड़े शहरों में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है।

रेलवे के अनुसार मध्य रेलवे यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 14 स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाएगा। इनमें छह और सात दिसंबर को ट्रेन नंबर 01413/01414 पुणे-बेंगलुरु-पुणे, सात और नौ दिसंबर को 01409/01410 पुणे-हज़रत निज़ामुद्दीन-पुणे, सात और आठ दिसंबर को 01019/01020 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -मडगांव-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छह और सात दिसंबर को 01077/01078 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -हज़रत निज़ामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, छह और सात दिसंबर को 01015/01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छह और सात दिसंबर को 01012/01011 नागपुर-सीएसएमटी-नागपुर, सात और नौ दिसंबर को 05587/05588 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर और 10 और 12 दिसंबर को 08245/08246 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर शामिल हैं।

वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी विमानों की उड़ा़न रद्द होने के बाद मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है। इनमें ट्रेन नंबर 08073/08074 संतरागाछी-येलाहंका-संतरागाछी शामिल है, जिसमें 08073 संतरागाछी से 7 दिसंबर को और 08074 येलाहंका से 9 दिसंबर को वापस आएगी। ट्रेन नंबर 02870/02869 हावड़ा-सीएमएमटी-हावड़ा स्पेशल चलेगी, जिसमें 02870 हावड़ा से 6 दिसंबर को और 02869 सीएसएमटी से 8 दिसंबर को रवाना होगी। ट्रेन नंबर 07148/07149 चेरलापल्ली-शालीमार-चेरलापल्ली 6 दिसंबर को चेरलापल्ली से 07148 और 8 दिसंबर को शालीमार से 07149 के साथ चलेगी।रेलवे ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे शनिवार (6 दिसंबर ) को तीन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ट्रेन नंबर 07148 चेरलापल्ली से शालीमार, ट्रेन नंबर 07146 सिकंदराबाद से चेन्नई एग्मोर और ट्रेन नंबर 07150 हैदराबाद से मुंबई एलटीटी रवाना हुईं।

वहीं, पूर्वी रेलवे हावड़ा, सियालदह और प्रमुख शहरों के बीच स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाएगा। ट्रेन नंबर 03009/03010 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 6 दिसंबर को हावड़ा से 03009 और 8 दिसंबर को नयी दिल्ली से 03010 के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 03127/03128 सियालदह-एलटीटी-सियालदह स्पेशल छह दिसंबर को सियालदह से 03127 और 9 दिसंबर को एलटीटी से 03128 के साथ चलेगी।पश्चिमी रेलवे यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सात स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इनमें ट्रेन नंबर 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में दो बार) शामिल है, जो 9 से 30 दिसंबर के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से और 10 से 31 दिसंबर के बीच हर बुधवार और शनिवार को भिवानी से चलेगी।

ट्रेन नंबर 09003/09004 मुंबई सेंट्रल-शकूर बस्ती सुपरफास्ट स्पेशल 8 से 29 दिसंबर के बीच मुंबई सेंट्रल से मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर रोज़ाना चलेगी, और 9 से 30 दिसंबर के बीच शकूर बस्ती से बुधवार और शनिवार को छोड़कर रोज़ाना चलेगी, कुल 32 ट्रिप होंगी, जिसकी बुकिंग 6 दिसंबर से शुरू होगी। ट्रेन नंबर 09730/09729 बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल 09730 के साथ 8 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनस से और 09729 के साथ 7 दिसंबर को दुर्गापुरा से रवाना होगी, जिसकी बुकिंग 6 दिसंबर से शुरू होगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी – 2 टियर, एसी – 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, भारतीय रेलवे गोरखपुर से अतिरिक्त सेवाएं चलाएगा। ट्रेन नंबर 05591/05592 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर दो फेरे के लिए चलेगी, जो 7 और 8 दिसंबर को गोरखपुर से और 8 और 9 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 05587/05588 गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर 7 दिसंबर को गोरखपुर से और 9 दिसंबर को एलटीटी से रवाना होगी।बिहार से सर्दियों में यात्रा को आसान बनाने के लिए, पूर्व मध्य रेलवे पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन नंबर 02309/02310 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना 6 और 8 दिसंबर को पटना से और 7 और 9 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 02395/02396 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना 02395 के साथ 7 दिसंबर को पटना से और 02396 के साथ 8 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 05563/05564 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा 7 दिसंबर को 05563 दरभंगा से और 9 दिसंबर को 05564 आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी।उत्तर-पश्चिम रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एक-ट्रिप के आधार पर दो स्पेशल फेयर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेन नंबर 04725 हिसार-खड़की स्पेशल 7 दिसंबर 2025 को हिसार से रवाना होगी, जबकि वापसी सेवा, ट्रेन नंबर 04726 खड़की-हिसार स्पेशल, 8 दिसंबर 2025 को खड़की से रवाना होगी। (वार्ता)

इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच रेलवे की बड़ी पहल: 9 विशेष ट्रेनें शुरू,37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच

इंडिगो की 800 से अधिक उड़ानें रद्द, यात्री परेशान, सरकार ने तय किया अधिकतम किराया

जायसवाल का शतक, गेंदबाजों का जलवा – भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button