नाबार्ड के महाप्रबंधक ने कनहर परियोजना का लिया जायजा
कार्य की प्रगति से प्रभावित होकर पुनरीक्षण लागत की धनराशि देने की जताई इच्छा
दुद्धी,सोनभद्र : सोमवार को नाबार्ड के महाप्रबंधक एचएम मिश्रा ने कनहर सिंचाई परियोजना का दौरा कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। परियोजना के निर्माण में नाबार्ड की वित्तीय सहायता पूरी होने के बावजूद इसकी प्रगति को देखते हुए महाप्रबन्धक ने पुनरीक्षण लागत की धनराशि देने की भी इच्छा भी जताई| उन्होंने कहा कि यदि मुख्य सचिव की तरफ से इस निमित्त पेशकश की गई,तो उसे सहर्ष स्वीकार कर तत्काल वित्तीय सहायता परियोजना को दी जाएगी| कनहर सिंचाई परियोजना को अब तक करीब 19सौ करोड़ रूपये की वित्तीय मदद नाबार्ड द्वारा दिया जा चुका है|
इस धनराशी से हुए कार्यों का सत्यापन करने के लिए डीडीएम नाबार्ड पंकज कुमार के साथ आए महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने बताया कि सन 2016 में परियोजना की अनुमानित लागत 2239 करोड़ रूपये के सापेक्ष नाबार्ड ने 1900 करोड़ रूपये इस परियोजना के लिए स्वीकृत किया था| इस मद में स्वीकृत धनराशी का शत प्रतिशत सदुपयोग करते हुए सिंचाई विभाग ने संतोष जनक ढंग से कार्य को पूरा करने की ओर अग्रसर है| परियोजना की लागत बढने संबंधी पत्रावली केंद्रीय जल आयोग के पास लंबित है| यदि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के लिए वित्तीय सहायता मांगी गई,तो उसे सहजता से स्वीकार करने की बात कही|
इसके पूर्व वे परियोजना के स्पिलवे व राकफिल के कार्योंका स्थलीय जायजा लेते हुए अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार एवं अधिशासी अभियंता विनोद कुमार,वीरबहादुर से निर्माण कार्य का प्रगति देख प्रसन्नता व्यक्त की| उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीन बड़े परियोजना में शुमार इस महत्वपूर्ण परियोजना पर भारत सरकार की भी पैनी नजर है| परियोजना के आड़े आ रही सभी महत्वपूर्ण बाधाओं को दूर किया जा चुका है| धन को लेकर कही कोई कमी नही होने दिया जाएगा| उसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है|
अधीक्षण अभियंता ने नाबार्ड के रूपये से अब तक परियोजना स्थल पर हुए कार्यों का अभिलेखी विवरण प्रस्तुत कर परियोजना के प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी| तकनीकी कारणों से ठप पड़े जल सेतु एवं सुरंग का कार्य भी शुरू होने की बात बताई। इस मौके पर विभाग सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं कार्यदायी संस्था के डीजीएम वर्मा, सत्यनारायण राजू सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।