
करवाचौथ पर पत्नी को दिया अनोखा उपहार, किया 24वां रक्तदान
देवरिया के समाजसेवी सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने करवाचौथ के अवसर पर अपनी पत्नी को अनोखा उपहार देते हुए 24वां रक्तदान किया। ‘नशा नहीं, रक्तदान करें’ मुहिम के तहत अब तक 930 यूनिट रक्तदान कर चुके संतोष ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी, जो 10 बार रक्तदान कर चुकी हैं, ने उपहार के रूप में रक्तदान की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ, तनावमुक्त और ऊर्जावान रहता है, साथ ही एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में हुए इस रक्तदान में डॉक्टरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी सराहना की।
देवरिया। लोगों की जान बचाने के लिए प्रेरणा बन चुके निफा जिलाध्यक्ष एवं स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड) के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने करवाचौथ के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी को अनोखा उपहार दिया। उन्होंने शनिवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया के जिला ब्लड बैंक में अपना 24वां रक्तदान किया।
सन्तोष मद्धेशिया लंबे समय से ‘नशा नहीं, रक्तदान करें’ मुहिम के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनकी इस पहल से अब तक 930 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि करवाचौथ हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक पर्व है। इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और पति उन्हें प्रेम स्वरूप उपहार देते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार करवाचौथ पर उनकी धर्मपत्नी, जो स्वयं 10 बार रक्तदान कर चुकी हैं, ने उपहार के रूप में रक्तदान की इच्छा जताई। “हम दोनों ने पिछली 10 जुलाई को अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर संयुक्त रूप से रक्तदान किया था। आज तीन माह पूरे होने पर मैंने करवाचौथ के मौके पर अपना 24वां रक्तदान कर पत्नी को उपहार दिया,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
सन्तोष ने बताया कि नियमित रक्तदान न केवल समाज के लिए उपयोगी है, बल्कि यह व्यक्ति को तनावमुक्त, ऊर्जावान और स्वस्थ रखता है। इससे गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचा सकता है। “इसी कारण रक्तदान को महादान कहा गया है,” उन्होंने कहा।
रक्तदान के दौरान ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. रमेश सिंह ने कहा कि सक्षम और स्वस्थ व्यक्ति को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए। पुरुष हर तीन माह में और महिलाएं चार माह में रक्तदान कर समाज में योगदान दे सकती हैं।
इस अवसर पर डॉ. तेजभान, परामर्शदाता सुबोधचंद्र पांडेय, एलटी शरद तिवारी, धूपेंद्र राव, विक्रांत, राजन पांडेय, शुभम मद्धेशिया और दीपक खरवार सहित कई लोग उपस्थित रहे। रक्तदान के इस प्रेरक कदम की सभी ने सराहना की और युवाओं से आह्वान किया कि वे भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए नियमित रक्तदान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
सीएम योगी ने गोरखपुर में किया यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ
सीएम योगी ने गोरखपुर में 160 परिवारों को सौंपी फ्लैट की चाबी



