
Crime
जालसाज ने खाते से रुपए उड़ाये, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ओल्ड कबीरा में रहने वाले मोहम्मद असलम सइद के खाते से रेफेबिश टीवी लीड बुक कराया। आॅनलान शापिंग में बुक कराये गए टीवी लीड का भुगतान 2180 रुपए किया। काफी समय बीतने के बाद भी टीवी लीड नहीं आया। सूरज नाम का युवक ने फोन किया और आर्डर रद्द होने की बात किया। पैसा वापस करने के लिए खाता नबंर लिया। कुछ देर में उनके एसबीआई के खाते से 83181 रुपए निकाल लिया। मोहम्मद असलम की तहरीर पर बुधवार की रात पुलिस ने सूरज कुमार नामक युवक के खिलाफ लंका थाने में धोखाधड़ी कूट रचित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।