Crime

सऊदी में नौकरी का झांसा देकर एक लाख से अधिक की ठगी

कानपुर । बाबूपुरवा थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख से अधिक की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया। ठग ने सऊदी में नौकरी दिलाने के लिए एक महिला को झांसा देकर पैसा हड़पा और उसके पति को विजिट वीजा पर बैंकॉक भेजा। इतना ही नहीं उसके पति को दिल्ली में बंधक भी बनाया गया।

शहर के मुंशी पुरवा की रहने वाली फरहा परवीन ने बाबूपुरवा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि छह माह पहले उसे पता चला कि उसकी सहेली का रिश्तेदार सऊदी नौकरी के लिए जा रहे और जिसके लिए वीजा बनवा रहे हैं। यह जानकारी होते ही उसने सहेली से सम्पर्क करके पति अहमद का भी वीजा बनवाकर, उसे सऊदी में नौकरी दिलाने का निवेदन किया। इसके बाद उसकी सहेली का रिश्तेदार ने गोंडा के मनकापुर निवासी समीर का नंबर दिया। समीर से उन लोगों को लखनऊ बुलवाया।

जहां उसने 1.20 लाख में सऊदी का नियमित वीजा बनवाकर 45 हजार की वहां नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। विश्वास में आकर 30 हजार रुपये नकद और 90 हजार आनलाइन भुगतान समीर को दे दिया। आरोप है कि समीर ने उसे विश्वास के लिए नई दिल्ली में न्यू फ्रैंड्स कालोनी के हेतराम हाउस स्थित केटी इंटरनेशनल कंपनी के मैनेजर फरहान और राज कौशल का नंबर दिया।

अगस्त माह में उन लोगों ने उसके पति को सऊदी भेजने का झांसा देकर पहले कोलकाता के जहाज पर बैठाया और वहां से बैंकाक भिजवा दिया। बैंकाक में पति को पता चला कि उनके पास विजिट वीजा है। जिस पर उसने जब घर पर संपर्क किया तो फर्जीवाड़ा सामने आया। पीड़िता ने विधायक मोहम्मद हसन रूमी और एसीपी से गुहार लगाई।

विधायक ने समीर और फरहान से संपर्क कर पति को वापस लाने की बात कही तो वे लोग उसे दिल्ली वापस लाए। जहां उसके पति को कुछ दिन बंधक बनाकर रखे रहे। जबकि पुलिस ने पहले पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज की थी। लेकिन न्यायालय का आदेश होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

बाबूपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तीन लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button