चार साल की मासूम भांजी के साथ दुष्कृत्य कर्ता मामा गिरफ्तार
पाप पर पर्दा डालने की गरज से करना चाहा हत्या, बच्ची को कुंए में फेंका
सिंगरौली। शुक्रवार की रात जिले के शहरी इलाके के नवानगर थाना क्षेत्र में घटित एक घटना ने संबंधों की पवित्रता पर कालिख पोत दिया है। नवानगर थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय एक मासूम के साथ रिश्ते के उसके मामा ने दुष्कृत्य कारित करने के बाद आरोपी दरिंदे मामा ने अपने घोर पाप पर पर्दा डालने के लिए मासूम भांजी को जान से मारने का भी प्रयास किया। आरोपी ने मासूम को कुएं में फेंक दिया ताकि उसकी मौत हो जाए और वह हमेशा के लिए खामोश हो जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी 18 वर्षीय मामा घटना की शाम को ही नवानगर थाना क्षेत्र में रह रही अपने बहिन के यहाँ किसी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आया था। बताया जाता है कि आरोपी द्वारा पीड़ित मासूम के साथ घटित अमानवीय घटना की जानकारी लगने पर परिजनों ने उसे कुंए से निकाल कर अत्यधिक गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची के शोर शराबे को सुनकर वहाँ काफी लोग जमा हो गए थे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नवानगर थाना पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए नवानगर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये हैं। पुलिस कप्तान वीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामला काफी गंभीर है। इसे जल्द से जल्द कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया जाएगा। संज्ञेय अपराध के लिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पकड़ा गया आरोपी
नवानगर पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के आरोपी सूरज कुशवाहा को भादवि की धारा 376, 307, 201 व 5/6 लैंगिक बाल संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने हाल ही में एक कानून लाया था जिसमें प्रावधान है कि 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी को फांसी दी जाएगी। अब देखना यह होगा कि 4 वर्षीय मासूम के साथ जिस तरह से दरिंदगी हुई है उसके बाद न्यायालय क्या फैसला सुनाता है। परिजनों ने ऐसे आरोपी को फांसी देने की मांग की है।