Crime

वाराणसी में जल्द बनाए जाएंगे चार नये फायर स्टेशन

राजातालाब तहसील के खजूरी में फायर स्टेशन के लिए शासन को भेजा जा चुका है प्रस्ताव 

  • दोगुना मजबूत होगा बनारस को अग्निकांड से सुरक्षित रखने का कवच
  • योगी सरकार विकास के साथ ही सुरक्षा के भी कर रही इंतजाम
  • कुरु, अमौली, नवगांव में अग्निशमन स्टेशन खोलने का है प्रस्ताव
  • वाराणसी में पहले से 4 फायर स्टेशन जान माल की कर रहे सुरक्षा 

वाराणसी । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकास के साथ ही सुरक्षा के भी इंतज़ाम कर रही है। वाराणसी में जल्द ही आठ फायर स्टेशन जानमाल की रक्षा करेंगे। काशी के ग्रामीण क्षेत्रो में चार नए फायर ब्रिगेड स्टेशन मिलना प्रस्तावित है। जबकि वाराणसी में 4 फायर स्टेशन पहले से सुरक्षा के लिए कार्यरत है। योगी सरकार का उत्तर प्रदेश के जिलों के सभी तहसीलों में फायर स्टेशन बनाने की रणनीति पहले से ही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों और राष्ट्रीय राजमार्ग में गाड़ियों में लगने वाले आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। तहसीलों में फायर स्टेशन के निर्माण से किसानों की फसलों को आग से बचाया जा सकेगा। वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र राजातालाब तहसील के ख़जूरी में 4050 स्क्वायर मीटर में फायर स्टेशन की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को पहले ही प्रेषित किया जा चुका है। इसके अलावा कुरु,अमौली और नवगांव में भी नया फायर स्टेशन प्रस्तावित है।

खेत, गैस और केमिकल लेकर चलने वाले वाहनों में आग लगने पर रिस्पांस टाइम होगा कम

योगी सरकार यदि विकास के लिए संकल्पित है, तो जनता को सुरक्षा देने के लिए भी हर एक मोर्चे पर काम कर रही है। सरकार अन्न दाताओं के जान-माल को सुरक्षित करना चाहती है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाली बसें अन्य परिवहन, गैस और केमिकल लेकर चलने वाले वाहनों में आग लगने पर रिस्पांस टाइम कम होगा और जानमाल की सुरक्षा हो सकेगी। वाराणसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि राजा तालाब  तहसील के खजुरी क्षेत्र में 4050 वर्ग मीटर में फायर स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव पहले ही शासन को प्रेषित किया जा चुका है, जिसके स्वीकृत होते ही निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएफओ ने जानकारी दी कि ग्राम कुरु, ब्लॉक बड़ागांव मे भी 4050 वर्ग मीटर भूमि प्राप्त हुई है, जहां पर ब्लॉक स्तर का फायर स्टेशन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शीघ्र ही फायर सर्विस मुख्यालय भेजा जाएगा। वहीं चिरईगॉव ब्लॉक के अमौली व नवगांव में भी फायर स्टेशन प्रस्तावित है। इसके लिए जल्द ही भूमि आवंटित होने की संभावना है।

फायर स्टेशन में होंगे आधुनिक उपकरण

अग्निशमन विभाग की तीन फायर टेंडर के साथ ही अग्निशमन के सभी आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्र में फोम टेंडर की विशेष व्यवस्था है। इसके अलावा वाटर टेंडर, वाटर मिस्क, बाइक मॉउंटेड फायर सिस्टम रहेगा। फायर स्टेशन पर एक लाख लीटर का अंडर वाटर टैंक भी होगा। फायर स्टेशन में दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवास भी होगा।

8 दमकल स्टेशन से कई क्षेत्र होंगे कवर, कम होगा रिस्पांस टाइम

वाराणसी जिले में पहले से 4 फायर स्टेशन हैं। शहरी सदर तहसील के भेलूपुर और चेतगंज में पहले से ही फायर स्टेशन बना है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग से फायर स्टेशन स्थापित है। वाराणसी में औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्र की पिंडरा तहसील में फायर स्टेशन क्रियाशील है। राजातालाब तहसील के खजूरी में फायर स्टेशन जल्द बनकर तैयार होगा। कुरु, नवागांव और अमौली में भी फायर स्टेशन खुलने से तथागत की तपोस्थली सारनाथ जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी कवर किया जा सकेगा। शहर के व्यस्त यातायात से होकर सारनाथ, हाईवे व अन्य क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में समय लगता है। इसके निर्माण से रिस्पांस टाइम कम होगा और अधिक से अधिक लोगों की जानमाल की सुरक्षा समय रहते हो पाएगी।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button