Crime

फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से तीन साल की बच्ची और एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशेरा इलाके स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार रात को हुए हादसे में छह लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार ने बताया, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में एक घर में पटाखे रखे हुए थे और वहां विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण पास के एक घर की छत ढह गई। पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला। छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और चार लोगों की मौत हो गई है। आगे बचाव अभियान अभी भी जारी है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण मकान ढह गया है और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। आईजी दीपक कुमार ने आगे बताया कि, अग्निशमन, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की एक टीम पुलिस अधीक्षक की निगरानी में राहत कार्य में लगी हुई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात करीब साढ़े दस बजे पटाखा गोदाम में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे इमारत की दीवारें ढह गई और उसमें रह रहे एक ही परिवार के करीब सात लोग मलबे में दब गए।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान मीरा देवी (45), अमन (20), गौतम कुशवाहा (18) और कुमारी इच्छा (3) के रूप में हुई है।एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों में किसी भी प्रकार के पटाखा गोदाम की अनुमति देना प्रतिबंधित है। ऐसे में घनी आबादी वाले इलाके में यह गोदाम कैसे चल रहा था, इसकी जानकारी जुटाने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेगी ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके। इस बीच, फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।रंजन ने कहा, बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है। जिला अस्पताल और उप-जिला अस्पताल दोनों ही हाई अलर्ट पर हैं। डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस, अग्निशमन दल, आपदा दल, सभी घटनास्थल पर मौजूद हैं।(वीएनएस)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button