Crime
सड़क हादसे में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में बुधवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी।अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के ओरन कस्बा निवासी लाला भैया का पुत्र रवि (20) अपनी मां सीमा (37) , भाई बाबू (6) और बहन आरती (8) को लेकर बाइक से कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लामा गांव गया था। आज बाइक से वापस अपने गांव ओरन लौट रहा था कि बाइक एक्सप्रेस पर रोड डिवाइडर से टकरा गई।इस हादसे में रवि और बाबू की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि सीमा और आरती ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। (वार्ता)