
मथुरा में सड़क हादसे में चार मरे
मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा के जैत क्षेत्र मे शनिवार को एक सड़क हादसे में कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात एक बजे मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर जैत गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब अलीगढ़ से पांच लोग एक कार पर सवार होकर शनिदेव मन्दिर कोकिलावन जो रहे थे कि जैत गांव के सामने उनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार ने पहले एक ट्रक चालक को रौंद दिया और फिर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। दुर्घटना के समय ट्रक चालक पास के चौधरी ढाबे में खाना खाने जा रहा था।
उन्होने बताया कि इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान छपरा बिहार निवासी अजीत कुमार (35) के रूप में हुई है जबकि कार में सवार तीन मृतकों की पहचान निविध बंसल (29), आलोक दयाल (26) तथा आकाश (30) के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि घायल इगलास निवासी कमल वर्मा एवं बन्ना देवी अलीगढ निवासी विशाल वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार तीनो मृतक बन्ना देवी अलीगढ़ के निवासी थे। (वार्ता)