असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई भी हुए कोरोना संक्रमित
गुवाहाटी। कांग्रेस नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांग्रेस नेता ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गोगोई ने कहा है कि उनके संपर्क में आए लोग तुरंत कोरोना टेस्ट करवा लें।
गोगोई ने ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है। जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए, उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनकी पत्नी डॉली गोगोई में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि डॉक्टरों ने 85 वर्षीय गोगोई को घर में पृथक रहने की सलाह दी है।
जोहराट जिले की तीताबोर विधानसभा सीट से विधायक गोगोई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए असम के 13वें विधायक हैं। इससे पहले असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता और कामरूप (एम) के उपायुक्त बिस्वजीत पेगू भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।