विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने की कुवैत के समकक्षी से द्विपक्षीय वार्ता
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को अपने कुवैती समकक्ष डॉ. अहमद नासिर अल-मुहम्मद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। कुवैत के विदेश मंत्री अहमद नासिर अल-मुहम्मद अल-सबा बुधवार को आधिकारिक यात्रा पर राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। आज उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।
मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने किया ट्वीट
मुलाकात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने दो ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास और द्विपक्षीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा रही। अपने संबंधों को अधिक प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान कुवैत में भारतीय समुदाय की कोरोना काल में विशेष देखभाल करने के लिए जयशंकर ने उनका धन्यवाद किया।
Glad to welcome this morning, along with @MOS_MEA, FM @anmas71 of Kuwait. Productive discussions on our bilateral agenda & regional developments. Will co-chair Joint Commission with him to elevate our relationship further. pic.twitter.com/xncF5YajE9
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 18, 2021
पिछले साल कुवैत भारत को तेल की आपूर्ति करने वाला 10वां सबसे बड़ा देश रहा
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कुवैत भारत को तेल की आपूर्ति करने वाला 10वां सबसे बड़ा देश रहा। वह भारत की 3.8 प्रतिशत ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता है। करीब साढ़े छह लाख भारतीय कुवैत में रहते हैं।